Xiaomi Black Shark 2 गेमिंग स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, इस तरह देखें लाइव इवेंट
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 27, 2019 12:59 IST2019-05-27T12:57:09+5:302019-05-27T12:59:09+5:30
Black Shark 2 को सबसे पहले चीनी बाजार में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है। कंपनी भारत में इस फोन को मोबाइल गेमिंग के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए पेश कर रही है।

Xiaomi Black Shark 2
मोबाइल गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखते हुए Xiaomi अपना नया स्मार्टफोन Black Shark 2 को भारत में आज लॉन्च करने वाला है। शाआोमी फंडेड ब्लैक शार्क कंपनी का यह स्मार्टफोन गेमिंग के अलावा बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। बता दें कंपनी ने इस इवेंट को नई दिल्ली में आयोजित किया है जो कि 1 बजे शुरू होगा।
बता दें कि Black Shark 2 को सबसे पहले चीनी बाजार में मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम के साथ आता है। कंपनी भारत में इस फोन को मोबाइल गेमिंग के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए पेश कर रही है।
लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर पहले ही इस गेमिंग फोन का टीजर सामने आ चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा।
अगर आप फोन के लॉन्च इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर Black Shark के डेडिकेटेड पेज पर जाकर इवेंट को लाइव देख सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर #GamingBeast के साथ इसके लॉन्च की तैयारी है।
Xiaomi Black Shark 2 की अनुमानित कीमत
चीनी बाजार में ब्लैक शार्क 2 की शुरुआती कीमत 3,199 चीनी युआन (लगभग 32,300 रुपये) है। इस कीमत में 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इसके अलावा फोन के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,499 चीनी युआन लगभग 35,300 रुपये) है। वहीं, 8 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 3,799 चीनी युआन (लगभग 38,300 रुपये) और इसके प्रीमियम मॉडल में 12 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 4,199 चीनी युआन (लगभग 42,400 रुपये) है। यह हैंडसेट शैडो ब्लैक और फ्रोजन सिल्वर कलर में मिलेगा।
Black Shark 2 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
ब्लैक शार्क 2 स्मार्टफोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसकी पिक्सल डेनसिटी 403 पिक्सल प्रति इंच है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 640 जीपीयू और 12 जीबी तक रैम है।
Black Shark 2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें दो रियर कैमरे हैं, फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर एफ/1.75 है। सेकेंडरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। रियर कैमरा 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। Black Shark 2 में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे- एक 128 जीबी और दूसरा 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
ड्यूल-सिम (नैनो) वाले ब्लैक शार्क 2 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 163.61x75.01x8.77 मिलीमीटर है।


