स्मार्टफोन खरीदने के इंतजार में बैठे लोगों को हो गई देर, Mi और Oppo ने बढ़ा दी इतनी कीमत

By रजनीश | Published: April 2, 2020 11:27 AM2020-04-02T11:27:04+5:302020-04-02T11:27:04+5:30

आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में थे लेकिन किन्हीं वजहों से अभी तक नहीं खरीद सके हैं तो अब आपको उसी स्मार्टफोन की कीमत पहले से ज्यादा चुकानी होगी।

Xiaomi and Oppo Increased Price Of All Smartphones Due To Gst | स्मार्टफोन खरीदने के इंतजार में बैठे लोगों को हो गई देर, Mi और Oppo ने बढ़ा दी इतनी कीमत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsमहेश टेलीकॉम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ओप्पो ने 1 अप्रैल से अपने अधिकतर की स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है।श्याओमी ने ट्वीट कर लिखा, 'जीएसटी में बड़ा बदलाव हुआ है। इसे 12 से बढ़ाकर 18 परसेंट कर दिया गया है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने A1K से लेकर Reno 3 Pro स्मार्टफोन तक की कीमत बढ़ाई है। इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी। 

स्मार्टफोन्स की ये बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से ही लागू हो गई हैं। फोन की कीमत बढ़ाने के पीछे जीएसटी की बढ़ी हुई दर को माना गया है। ओप्पो के फोन की बढ़ी हुई कीमतें महेश टेलीकॉम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिली हैं।

महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ओप्पो ने 1 अप्रैल से अपने अधिकतर की स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा जीएसटी की बढ़ी हुई दर को ध्यान में रखकर किया गया है। ट्वीट में ये भी बताया गया है कि वीवो भी आने वाले दिनों में अपने स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा सकता है।

किस फोन की कितनी बढ़ी कीमत
ओप्पो A1k की कीमत 7,490 रुपये थी जो बढ़कर 7,990 रुपये कर दी गई है। 
ओप्पो A5s के 2जीबी वैरियंट की कीमत 8,490 रुपये थी जो बढ़कर 8,990 रुपये कर दी गई है। 
ओप्पो A5s के 4जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये थी जो जिसे अब बढ़ाकर 11,990 रुपये कर दिया गया है। 
ओप्पो A5 2020 के 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अब बढ़कर 12,490 रुपये, 13,990 रुपये और 15,990 रुपये हो गई है। 

श्याओमी ने बढ़ाई कीमत
ओप्पो के अलावा चीन की एक और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्याओमी ने अपने एमआई और रेडमी सीरीज के सभी डिवाइसेस की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। श्याओमी के फोन्स की भी कीमत बढ़ने के पीछे जीएसटी की बढ़ी हुई दर है। 

श्याओमी ने ट्वीट कर लिखा, 'जीएसटी में बड़ा बदलाव हुआ है। इसे 12 से बढ़ाकर 18 परसेंट कर दिया गया है। यही वजह है कि हमने अपने प्रॉडक्ट की कीमत में इजाफा करने का फैसला लिया है। नई कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। '

भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले ही फोन पर लगने वाली जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया था।

Web Title: Xiaomi and Oppo Increased Price Of All Smartphones Due To Gst

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे