WWDC 2018: आज से शुरू होगी Apple वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस, इन प्रोडक्ट पर रहेगी खास नजर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 4, 2018 11:25 AM2018-06-04T11:25:58+5:302018-06-04T11:25:58+5:30

एप्पल अपने नए प्रोडक्ट, इनोवेशन और सर्विस की लॉन्चिंग इसी इवेंट में करती रही है। इसकी शुरुआत कीनोट प्रेजेंटेशन से होती है।

WWDC 2018: Apple devloper conference will being today, iOS 12, macOS, and what else to expect | WWDC 2018: आज से शुरू होगी Apple वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस, इन प्रोडक्ट पर रहेगी खास नजर

WWDC 2018: आज से शुरू होगी Apple वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस, इन प्रोडक्ट पर रहेगी खास नजर

नई दिल्ली, 4 जून: अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी Apple की आज से वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कान्फ्रेंस (WWDC) शुरू हो रही है। यह सालाना इवेंट कंपनी के लिए काफी खास होता है। 4 जून यानी कि आज से शुरू होने वाले इस इवेंट में एप्पल कई प्रोडक्ट को लॉन्च करेगा। यह इवेंट 8 जून तक चलेगा। आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार यह इंवेट 4 जून को रात 10.30 बजे से शुरू होगी। वहीं यह दूसरे बार है कि यह कार्यक्रम सैन जोस में आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल भी WWDC 2017 को यहां आयोजित किया गया था।

बता दें कि एप्पल अपने नए प्रोडक्ट, इनोवेशन और सर्विस की लॉन्चिंग इसी इवेंट में करती रही है। इसकी शुरुआत कीनोट प्रेजेंटेशन से होती है। कंपनी इस साल इवेंट के दौरान कई नए प्रोडक्ट्स और नई अपडेट को पेश करने वाली है जिसमें MacBook Pro, watchOS 5, MacOS 10.14, iPhone SE 2 और iOS 12 प्रमुख हैं। इनके अलावा TvOS के साथ AirPower जैसे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। तो आइए जानते हैं World Wide Devloper Conference (WWDC) 2018 इवेंट में पेश होने वाले कुछ खास प्रोडक्ट्स के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Whatsapp के ये 5 लेटेस्ट शानदार फीचर्स है बड़े काम के, अब चैट होगी और भी मजेदार

iPhone SE 2

हाल ही में खबर आई थी कि एप्पल अपने लोकप्रिय iPhone SE का दूसरा वर्जन पेश करने की तैयारी में है। इस नए वर्जन को iPhone SE 2 नाम से जाना जाएगा। बता दे कि एप्पल कंपनी ने 2016 में 4 इंच के डिस्प्ले के साथ iPhone SE को लॉन्च किया था। कंपनी का यह  प्लान स्मार्टफोन है जिसे भारत में भी ऐसेंबल किया जाता है। वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी इसका अगला वेरिएंट iPhone SE 2 पेश कर सकती है।

Siri

खबरों के मुताबिक Apple  साल 2018 यानी कि इस साल के डेवलपर कान्फ्रेंस में सिरी को एक नए रूप में पेश कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल कर सकती है।

iOS 12

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एप्पल (Apple) हर साल होने वाले इवेंट में एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करती है। ऐसे में उम्मीद है कि इस इवेंट में कंपनी अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 पेश कर सकती है।

WatchOS 5

रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपने वॉच ऑपरेटिंग सिस्टम में इस बार बड़े बदलाव कर सकती है। वॉच में म्यूजिक के लिए स्पॉटिफाई का भी सपोर्ट दिया जाएगा। जिससे यूजर्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Vodafone का यह प्लान कर देगा Airtel और Jio की छुट्टी, सिर्फ 9 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा

MacOS 10.14

एप्पल WWDC 2018 के दौरान डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करने की घोषणा कर सकती है।

Web Title: WWDC 2018: Apple devloper conference will being today, iOS 12, macOS, and what else to expect

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे