विंग्स लाइफस्टाइल ने भारत में लॉन्च किया Wings touch वायरलेस इयरबड, कीमत 3,999 रुपये
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 31, 2019 16:00 IST2019-05-31T16:00:26+5:302019-05-31T16:00:26+5:30
यूजर्स बायीं या दायीं ओर एक बार टच करके कॉल का उत्तर दे सकते हैं और एक टच से कॉल डिस्कनेक्ट भी कर सकते हैं।

Wings Lifestyle launches wireless earbuds Wings touch
विंग्स लाइफस्टाइल ने भारत में पहला टच-इनेबल्ड वायरलेस इयरबड लॉन्च किया है जिसे Wings Touch नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है। डिवाइस को टच कर आप आसानी से वॉल्यूम को कंट्रोल करने, कॉल का जवाब देने, गाने बदलने के साथ सिरी और Google का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन को पकड़े बिना सभी कार्यों को पूरा करने में मदद करता है।
इनमें से हर ईयरबड एक बार चार्ज करने पर 5 से 6 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम देता है, जहां दूसरे कंपनी के वायरलेस ईयरबड्स 2 से 3 घंटे का ही प्ले टाइम देते हैं। डिवाइस का चार्जिंग केस 5 फुल चार्ज देता है ताकि यूजर्स को कुल 30 घंटे तक का प्ले टाइम मिल सके।
यूजर्स बायीं या दायीं ओर एक बार टच करके कॉल का उत्तर दे सकते हैं और एक टच से कॉल डिस्कनेक्ट भी कर सकते हैं। यह एक इनबिल्ट माइक्रोफोन और जोड़ी के साथ आता है जो ऑटोमेटिक लेटेस्ट ब्लूटूथ 5.0 टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है।
दोनों ईयरबड्स को ईयर लूप्स में इस तरह डिजाइन किया गया है ताकि वे किसी भी तरह के इस्तेमाल में खराब ना हो और अपनी जगह बने रहें।

