आसानी से जान सकते हैं किसने-किसने देखी है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ये है तरीका

By विनीत कुमार | Updated: April 30, 2021 11:51 IST2021-04-30T09:17:36+5:302021-04-30T11:51:42+5:30

कई ऐसे लोग हैं, जो ये जरूर जानना चाहेंगे कि उनकी फेसबुक प्रोफाइल कौन-कौन देख रहा है या उसे विजिट करता है, इस बारे में आप बेहद आसानी से पता लगा सकते हैं। जानिए इस बारे में...

Who is visiting my Facebook profile Here is way how to find it | आसानी से जान सकते हैं किसने-किसने देखी है आपकी फेसबुक प्रोफाइल, ये है तरीका

फेसबुक की आपकी प्रोफाइल कौन चेक कर रहा है, आसानी से लग जाएगा पता (फाइल फोटो)

Highlightsफेसबुक की आपकी प्रोफाइल कौन-कौन विजिट कर रहा है, इस बारे में आसानी से लगा सकते हैं पता iOS यूजर्स आसानी से अपने फोन से इस बारे में जान सकते हैं, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फिलहाल ये विकल्प नहींडेस्कटॉप से हालांकि हर यूजर ये आसानी से पता लगा सकता है कि उसका फेसबुक प्रोफाइल किसने विजिट किया है

फेसबुक पर हमारी प्रोफाइल चोरी-छिपे कौन देखता है, या फिर हाल-फिलहाल उसे किसने देखा है, इस बारे में जानने के लिए हम में से कई लोग इच्छुक होंगे। वैसे इस बारे में आप आसानी से जान भी सकते हैं। जी हा! खास बात ये भी है कि इसके एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं। इसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल कौन-कौन से दोस्त देख रहे हैं। आईए, इस बारे में हम आपको बताते हैं।

फेसबुक की प्रोफाइल कौन देख रहा है, iOS यूजर्स ऐसे लगाएं पता 

अगर आप एप्पल या दूसरे शब्दों कह लीजिए कि iOS ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो प्राइवेसी सेटिंग्स में ऐसे ऑप्शन मौजूद हैं, जिसकी मदद से आप फेसबुक की प्रोफाइल देखने वालों के बारे में जान सकते हैं।  

ऐसे में यूजर को अपने फेसबुक की सेटिंग्स को खोलने की जरूरत होगी। इसके बाद प्राइवेसी शॉर्टकर्ट्स पर जाएं, यहीं आपको 'Who viewed my profile' (किसने मेरी प्रोफाइल देखी) का विकल्प मिलेगा। ये ऑप्शन अभी केवल iOS फेसबुक यूजर्स के लिए मौजूद है।

फेसबुक ने iOS यूजर्स के लिए इस ऑप्शन की शुरुआत साल 2018 में की थी। वहीं एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फेसबुक ऐप में अभी ये विकल्प मौजूद नहीं है। ये भी अभी साफ नहीं कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए फेसबुक ये विकल्प लाने के बारे में सोच रहा है या नहीं। अगर इस संबंध में सोचा भी जा रहा है, तो ये कब तक आएगा, इसे लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है।

फेसबुक प्रोफाइल कौन देख रहा है, डेस्कटॉप से भी लग जाएगा पता

फेसबुक की आपकी प्रोफाइल कौन देख रहा है, इसे आसानी से डेस्कटॉप से भी पता लगाया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने डेस्कटॉप सिस्टम पर Facebook.com खोलना होगा। यहां लॉग इन करें।

इसके बाद आपको अपने होमपेज पर कहीं भी राइट क्लिक करना होगा। ऐसा करने पर आपको 'व्यू पेज सोर्स' का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर आपको फेसबुक होमपेज का सोर्स कोड दिखेगा।

इसके बाद यूजर्स को इसमें 'BUDDY_ID' खोजना होगा। हर BUDDY_ID टैग के पास आपको एक 15 संख्याओं का नंबर मिलेगा। ये 15 संख्याओं वाला नंबर ही आपके उस फेसबुक फ्रेंड की प्रोफाइल आईडी है जिसने आपके प्रोफाइल को हाल-फिलहाल में विजिट किया है।

इस 15 संख्या वाले नंबर को कॉपी कीजिए और एक नये टैब में ब्राउजर में इसे डालिए। इसे आपको इस तरह डालना होगा- facebook.com/profile ID (15-digit code)। ऐसा करने के बाद एंटर बटन को क्लिक कीजिए। फेसबुक आपको सीधे उस शख्स के प्रोफाइल पर लेकर चला जाएगा, जिसने आपकी प्रोफाइल विजिट की है।

Web Title: Who is visiting my Facebook profile Here is way how to find it

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे