सैमसंग के M सिरीज से बजट रेंज स्मार्टफोन में बढ़ा मुकाबला, ये है आपके लिए बेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2019 12:01 IST2019-01-30T12:01:40+5:302019-01-30T12:01:40+5:30

8हजार से 15हजार के बीच मिलने वाले इन बजट रेंज वाले स्मार्टफोन के प्रोसेसर, कैमरा और बैटरी के आधार पर अपने लिए चुनें बेस्ट...

which is best andriod smartphones Samsung Galaxy M10 vs Xiaomi Redmi 6 vs Realme C1 (2019) vs Asus Zenfone Max M2 | सैमसंग के M सिरीज से बजट रेंज स्मार्टफोन में बढ़ा मुकाबला, ये है आपके लिए बेस्ट

सैमसंग के M सिरीज से बजट रेंज स्मार्टफोन में बढ़ा मुकाबला, ये है आपके लिए बेस्ट

सैमसंग ने अपने M सिरीज के तहत M-10 और M-20 फोन को लॉन्च कर दिया है। दरअसल आसुस, रियलमी और रेडमी ने बजट रेंज में बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले फोन देकर लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल किया। यही कारण है कि इन कंपनियों ने बजट रेंज से सैमसंग को लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में M सिरीज के जरिए सैमसंग एक बार फिर बजट रेंज में अपनी पकड़ मजबूत करने के प्रयास में है-

सैमसंग के M10 और M20 फोन का सीधा मुकाबला आसुस के मैक्स M2, रियलमी C1, रियलमी 2, रियलमी 2प्रो, रेडमी 6 से है। इन दोनों ही फोन के जरिए सैमसंग ने बजट रेंज में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फीचर देने का प्रयास किया है, जैसा कि कई कंपनियां पहले से करती आ रही हैं।

प्रोसेसर
इस बजट रेंज वाले सभी फोन के प्रोसेसर और रैम की बात करें तो सैमसंग के M10 में सैमसंग का ही ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रियलमी C1 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

आसुस के मैक्स M2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। शाओमी के रेडमी 6 में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

कैमरा
सैमसंग के M10 में दो रियर कैमरे हैं। जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है। जबकि दूसरा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सेल्फी सेंसर फेस अनलॉक के काम भी आएगा।

रियलमी C1 में दो रियर कैमरे मिलेंगे, जिसका एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ एआई फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।

आसुस के जेनफोन मैक्स M2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। रियिर कैमरा सेटअप 4K वीडियो और एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। रेडमी 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

बैटरी
बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी M10 में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है। रियलमी C1 में पावर बैकअप के लिए आपको 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। असूस ज़ेनफोन मैक्स एम2 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। रेडमी 6 में सबसे कम 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Web Title: which is best andriod smartphones Samsung Galaxy M10 vs Xiaomi Redmi 6 vs Realme C1 (2019) vs Asus Zenfone Max M2

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे