WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, जानें कैसे करेगा काम
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: July 31, 2019 13:01 IST2019-07-31T12:16:23+5:302019-07-31T13:01:33+5:30
WhatsApp के इस फीचर के बाद बिना मोबाइल में इंटरनेट के ही आप व्हाट्सऐप यूज कर सकते हैं। अगर मोबाइल ऑफ भी है आपका फिर भी व्हाट्सऐप कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकेगा। WhatsApp मल्टी प्लेटफॉर्म फीचर लाने वाला लाने वाला है।

WhatsApp Web version, soon able to use WhatsApp Web without phone
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर हर रोज कोई न कोई नया फीचर जारी कर रहा है। इसी के तहत व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस फीचर की मदद से अब आपको WhatsApp चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।
अगर यह फीचर हकीकत में आ जाता है तो सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होग जो व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं। यानी कि जो लोग कंप्यूटर में व्हाट्सऐप को यूज करते हैं। अभी तक आपको WhatsApp Web यूज करने के लिए मोबाइल में व्हाट्सऐप ऐक्टिव रखना होता है और मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत होती है।
लेकिन अब इस फीचर के बाद बिना मोबाइल में इंटरनेट के ही आप व्हाट्सऐप वेब यूज कर सकते हैं। अगर मोबाइल ऑफ भी है आपका फिर भी व्हाट्सऐप कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकेगा। WhatsApp मल्टी प्लेटफॉर्म फीचर लाने वाला है।
इस बात की जानकारी WhatsApp पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने दी है। व्हाट्सऐप एक UWP नाम के एक फीचर पर भी काम कर रहा है। Universal Windows Platform (UWP) के तहत मल्टी प्लेटफॉर्म का फीचर दिया जा सकता है।
हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। और न ही इस बात की पुष्टि की गई है कि वॉट्सऐप इसकी टेस्टिंग कर रहा है।
