WhatsApp फर्जी खबरों को रोकने के लिए लाया नया फीचर, बताएगा कितनी बार फॉरवर्ड हुआ एक मैसेज

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 27, 2019 07:23 IST2019-03-27T07:23:14+5:302019-03-27T07:23:14+5:30

व्हॉट्सऐप ने फर्जी खबरों पर अंकुश के लिए देशभर में अपना दूसरे चरण का अभियान ‘खुशी साझा करो, अफवाह नहीं’ शुरू कर दिया है। यह अभियान क्षेत्रीय भाषाओं में भी चलाया जा रहWhatsApp ने बयान में कहा, ‘‘अप्रैल में भारत में आम चुनाव शुरू हो रहे हैं। व्हॉट्सऐप ने अपना दूसरे चरण का अभियान ‘खुशी साझा करो, अफवाह’ नहीं शुरू कर दिया है। पहले चरण का अभियान ग्रामीण और शहरी इलाकों में लाखों लोगों तक पहुंचा है। व्हॉट्सएप का दूसरे चरण का अभियान एक सुरक्षित चुनाव प्रक्रिया पर केंद्रित है।’’

WhatsApp to tackle fake news by telling you how many times messages are forwarded | WhatsApp फर्जी खबरों को रोकने के लिए लाया नया फीचर, बताएगा कितनी बार फॉरवर्ड हुआ एक मैसेज

WhatsApp to tackle fake news

तुरंत संदेश भेजने वाले मंच व्हॉट्सऐप ने फर्जी खबरों पर अंकुश के लिए देशभर में अपना दूसरे चरण का अभियान ‘खुशी साझा करो, अफवाह नहीं’ शुरू कर दिया है। यह अभियान क्षेत्रीय भाषाओं में भी चलाया जा रहा है। यह अभियान टीवी, प्रिंट और रेडियो के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी चलाया जाएगा। 

WhatsApp ने बयान में कहा, ‘‘अप्रैल में भारत में आम चुनाव शुरू हो रहे हैं। व्हॉट्सऐप ने अपना दूसरे चरण का अभियान ‘खुशी साझा करो, अफवाह’ नहीं शुरू कर दिया है। पहले चरण का अभियान ग्रामीण और शहरी इलाकों में लाखों लोगों तक पहुंचा है। व्हॉट्सएप का दूसरे चरण का अभियान एक सुरक्षित चुनाव प्रक्रिया पर केंद्रित है।’’

whatsapp
whatsapp

व्हॉट्सऐप के प्लेटफार्म से फर्जी खबरों के प्रसार के बाद भीड़ की हिंसा की घटनाओं की वजह से वह लगातार आलोचनाओं के घेरे में है। 

प्रमुख सोशल मीडिया कंपनियों फेसबुक, ट्विटर और गूगल ने स्वैच्छिक रूप से इस संहिता पर हस्ताक्षर किए हैं कि आम चुनाव के दौरान उनके मंच का इस्तेमाल फर्जी खबरों के प्रसार के लिए नहीं होने दिया जाएगा।

whatsapp
whatsapp

WhatsApp के भारत में प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग तथा स्थानीय भागीदारों के साथ सुरक्षित चुनाव के लिए अग्रसारी तरीके से काम करना हमारी प्राथमिकता है। हम अपने अभियान के जरिये लोगों को इस बात के लिए जागरूक करेंगे कि वे आसानी से दुर्भावना वाले संदेशों को पहचान सकें।’’ 

यह अभियान दस भाषाओं ... अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, तेलुगू, असमिया, गुजराती, मराठी, मलयालम और तमिल में शुरू किया गया है।

Web Title: WhatsApp to tackle fake news by telling you how many times messages are forwarded

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे