WhatsApp में जल्द आने वाला है ग्रुप वीडियो कॉल फीचर, स्टीकर्स का भी ले पाएंगे मजा
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 2, 2018 18:47 IST2018-05-02T18:47:18+5:302018-05-02T18:47:18+5:30
व्हाट्सऐप के ज़रिए 2 अरब से ज्यादा यूजर रोज वीडियो व ऑडियो कॉल करते हैं।

WhatsApp में जल्द आने वाला है ग्रुप वीडियो कॉल फीचर, स्टीकर्स का भी ले पाएंगे मजा
नई दिल्ली, 2 मई। Facebook ने अपने सालाना कॉन्फ्रेंस में कई बड़े ऐलान किये और WhatsApp के नए फीचर के बारे में भी जानकारी दी। फेसबुक के नए फीचर 'क्लियर हिस्ट्री' और 'डेटिंग सर्विस' के अलावा सीईओ मार्क ज़करबर्ग ने WhatsApp के नए फीचर ग्रुप वीडियो कॉल की भी जानकारी दी। इसके अलावा कंपनी ने WhatApp में 'स्टीकर' फीचर आने की भी बात कही। इस फीचर के बारे में कंपनी ने अपने ब्लॉग के जरिए जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: ये हैं सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टेक जॉब्स, देखें पूरी लिस्ट
ब्लॉग में लिखा गया कि, WhatsApp में वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर ख़ासा लोकप्रिय हैं और जल्द ही इसमें ग्रुप वीडियो कॉल फीचर आने वाला है। वहीं इसके अलावा 'स्टीकर' फीचर भी दिए जाएंगे। ये एक थर्ड पार्टी द्वारा तैयार किया गया स्टीकर होगा, जिसे यूज़र चैट के दौरान इस्तेमाल कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Facebook पर जल्द कर सकेंगे डेटिंग, Tinder को टक्कर देगा यह फीचर
कंपनी के अनुसार व्हाट्सऐप के ज़रिए 2 अरब से ज्यादा यूजर रोज वीडियो व ऑडियो कॉल करते हैं। मार्क ज़करबर्ग ने बताया कि WhatsApp हाल ही में शुरू हुए सर्विस टारगेटिंग बिजनेस फीचर के दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा यूज़र हो गए हैं, वहीं इसके स्टेटस फीचर के 45 करोड़ से ज्यादा यूज़र हो गए हैं।
