नई दिल्ली, 11 जुलाई: मैसेजिंग सर्विंग कंपनी व्हाट्सऐप ने नया फीचर रोलआउट करना शुरू किया है। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि WhatsApp ने फॉरवर्ड किए हुए मैसेज की पहचान के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर से पता लग पाएगा कि मैसेज करने वाले ने खुद से मैसेज लिखा है या ये एक फॉरवर्ड किया हुआ मैसेज है। इस नए फीचर से लोगों को ग्रुप चैट और एक दूसरे से बात करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें- आपका Whatsapp मैसेज अगर दिखने लगे Red, तो हो जाएं सावधान
बता दें कि व्हाट्सऐप कुछ दिनों से फेक न्यूज फैलाने का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है। हालांकि फेक न्यूज हर तरह के सोशल मीडिया से फैलाया जा रहा है लेकिन व्हाट्सऐप के साथ दिक्कत है कि इसके द्वारा भेजे जाने वाले मैसेज एनक्रिप्टेड होते है।
ये भी पढ़ें- आप इस तरह से कर सकते हैं Whatsapp की मदद, एवज में मिलेंगे 34 लाख रुपये
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भारत सरकार ने WhatsApp को फेक न्यूज को रोकने के दिशा निर्देश दिए थे। सरकार ने कहा कि व्हाट्सऐप के जरिए काफी फेक न्यूज फैल रहा है इसलिए फेक न्यूज के रोकथाम के लिए कंपनी कड़े कदम उठाए। इसके जबाव में व्हाट्सऐप कुछ नए फीचर्स लेकर आया है जिससे फेक न्यूज पर रोकथाम लग सकता है। नए फीचर के अनुसार एक फॉरवर्ड किए हुए मैसेज पर फॉरवर्ड का लेबल लगा होगा। इसके अलावा ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर के हाथ में भी काफी कंट्रोल दिया गया है। फॉरवर्ड का लेबल लगाने से फेक न्यूज के फैलने पर काफी असर पड़ेगा।