बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में लीक चैट पर WhatsApp ने दी सफाई, कहा- हमारा प्लेटफॉर्म सुरक्षित

By विनीत कुमार | Updated: September 25, 2020 10:07 IST2020-09-25T10:04:27+5:302020-09-25T10:07:46+5:30

बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में जांच के दौरान लीक हुई चैट पर WhatsApp ने सफाई दी है। सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉम ने इस बात पर जोर दिया है कि उसके प्लेटफॉर्म पर चैट मैसेज पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसे कोई थर्ड पार्टी हासिल नहीं कर सकती है।

WhatsApp on leaked chats in bollywood drugs case says messages protected with end to end encryption | बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन मामले में लीक चैट पर WhatsApp ने दी सफाई, कहा- हमारा प्लेटफॉर्म सुरक्षित

बॉलीवुड ड्रग्स मामले में लीक चैट पर WhatsApp ने दी सफाई (फाइल फोटो)

Highlightsहमारे प्लेटफॉर्म पर मैसेज पूरी तरह सुरक्षित, कोई तीसरा (थर्ड पार्टी) इसे हासिल नहीं कर सकता है: व्हाट्सएपनारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ लगे 2017 के कुछ चैट के बाद से लग रही हैं कई प्रकार की अटकलें

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कहा है कि उसके प्लेटफॉर्म पर मैसेज पूरी तरह सुरक्षित हैं और कोई तीसरा (थर्ड पार्टी) इसे हासिल नहीं कर सकता है। व्हाट्सएप की ओर से सफाई उन अकटलों के बाद आई है जिसमें ये कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की जांच के दौरान आखिरी कैसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने पुराने मैसेज प्राप्त किए।

ड्रग्स मामले की जांच करते हुए केंद्रीय एजेंसी ने बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर को भी साल 2017 में हुई चैट के आधार पर समन भेजा है। बताया जा कहा है कि एनसीबी ने ये चैट मैसेज सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट एजेंट जया साहा के फोन से हासिल किए। सुशांत 14 जून को मुंबई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे।

लीक चैट पर WhatsApp ने दी सफाई

बहरहाल, मैसेज लीक होने की आशंकाओं पर व्हाट्सएप की ओर से कहा गया, 'व्हाट्सएप आपके संदेशों को एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन के तहत सुरक्षित रखता है ताकि केवल आप और आप जिस व्यक्ति के साथ संवाद कर रहे हैं वह उसे पढ़ सके और बीच में कोई भी इसे एक्सेस नहीं कर सकता है। यहां तक कि व्हाट्सएप भी नहीं। यह गौर करना चाहिए लोग केवल एक फोन नंबर का उपयोग करके व्हाट्सएप पर साइन अप करते हैं, और व्हाट्सएप की पास आपके संदेशों तक पहुंच नहीं रहती है।'

साथ ही सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म की ओर से कहा गया, 'व्हाट्सएप ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माताओं द्वारा ऑन-डिवाइस स्टोरेज के लिए दिए गए गाइडेंस का अनुसरण करता है और हम लोगों को हर ऑपरेटिंग सिस्टम की ओर से दिए जा रहे हर सिक्योरिटी फीचर का फायदा उठाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। इसमें  मजबूत पासवर्ड या बायोमेट्रिक आईडी आदि शामिल हैं ताकि कोई तीसरा आपके डिवाइस में स्टोर हुई बातों को हासिल नहीं कर सके।'

मौजूदा मामले में कई लोगों का मानना ​​है कि 2005 से मौजूद मोबाइल फोन क्लोनिंग तकनीक का उपयोग करके संदेशों को एक्सेस किया गया होगा। एक क्लोन फोन व्हाट्सएप बैक-अप चैट को प्राप्त कर सकता है, जो एन्क्रिप्टेड नहीं हो। भले ही वे Google ड्राइव या iCloud में कहीं भी स्टोर हों।'

दरअसल, क्लोनिंग एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से डेटा और फोन की सेलुलर आइडेंटिटि को एक नए फोन में कॉपी किया जा सकता है। वर्तमान में यह एक ऐप के माध्यम से भी किया जा सकता है और इसके लिए टार्गेट फोन तक पहुंच की भी जरूरत नहीं है। साथ ही यह प्रक्रिया मोबाइल की IMEI नंबर को भी ट्रांसफर कर सकती है जो कभी भी एक जैसे नहीं होते हैं।

हालांकि, ऐसा करना आम व्यक्तियों के लिए कानूनी तौ पर सही नहीं है। अधिकारी जरूर फरेंसिंक तरीके से फोन में संग्रहीत डेटा तक पहुंच बना सकते हैं।

बता दें कि दीपिका पादुकोण और उनके पति रणबीर सिंह गुरुवार शाम को गोवा से मुंबई पहुंच गए। दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर को शनिवार को पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश होना है। इसके अलावा सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को भी भी एनसीबी ने समन भेजा है। रकुल आज एनसीबी के सामने पेश होंगी।

Web Title: WhatsApp on leaked chats in bollywood drugs case says messages protected with end to end encryption

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे