WhatsApp पर आ रहा है Netflix का फीचर, अब चैट में ही देख पाएंगे वीडियो, जानें कैसे

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 6, 2019 11:52 IST2019-11-06T11:52:25+5:302019-11-06T11:52:25+5:30

WaBetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप पर यूट्यूब की तरह नेटफ्लिक्स का भी सपोर्ट मिलेगा। यानी कि नेटफ्लिक्स के ट्रेलर वीडियोज अब व्हाट्सऐप चैट पर ही डायरेक्ट ओपन किए जा सकेंगे।

whatsapp new Features update: users can watch Netflix video on direct Chat, Latest Tech news in Hindi | WhatsApp पर आ रहा है Netflix का फीचर, अब चैट में ही देख पाएंगे वीडियो, जानें कैसे

WhatsApp पर आ रहा है Netflix का फीचर, अब चैट में ही देख पाएंगे वीडियो, जानें कैसे

HighlightsWaBetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप पर यूट्यूब की तरह नेटफ्लिक्स का भी सपोर्ट मिलेगायूट्यूब की तरह सोशल मीडिया Instagram और Facebook वीडियोज भी व्हाट्सऐप चैट्स में डायरेक्ट प्ले होते हैं

इंस्टेंट मैसेजिंग व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर्स पेश कर रहा है। एक बार फिर से WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लाने जा रहा है जो वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल करने वालों को भी फायदा देगा। दरअसल इसे व्हाट्सऐप में Netflix को एक एक्सटेंशन फीचर को तौर पर समझ सकते हैं।

याद हो कि कुछ महीनों पहले व्हाट्सऐप पर एक फीचर आया था जिसमें आप YouTube वीडियो को सीधे व्हाट्सऐप चैट पर देख सकते हैं। इस फीचर को PiP यानी कि पिक्चर इन पिक्चर मोड कहा जा रहा था।

अब WaBetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि व्हाट्सऐप पर यूट्यूब की तरह नेटफ्लिक्स का भी सपोर्ट मिलेगा। यानी कि नेटफ्लिक्स के ट्रेलर वीडियोज अब व्हाट्सऐप चैट पर ही डायरेक्ट ओपन किए जा सकेंगे।

इसे आसानी से समझे तो मान ले कि आपके किसी दोस्त ने आपको व्हाट्सऐप पर Netflix के किसी फिल्म या सीरीज का ट्रेलर भेजा तो आपको ये देखने के लिए अब नेटफ्लिक्स पर जाने की जरूरत नहीं होगी। अब आप इसे डायरेक्ट व्हाट्सऐप चैप पर ही प्ले कर सकेंगे। अभी अगर कोई आपको नेटफ्लिक्स लिंक शेयर करता है तो इसे ओपन करने पर Netflix ऐप ओपन होता है और फिर आप ट्रेलर देख पाते हैं।

WaBetainfo ने इस फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिन्हें देखकर लग रहा है कि ये YouTube वीडियो की तरह ही व्हाट्सऐप चैट्स में प्ले होगा। वहीं, यूट्यूब की तरह सोशल मीडिया Instagram और Facebook वीडियोज भी व्हाट्सऐप चैट्स में डायरेक्ट प्ले होते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग का सपोर्ट फिलहाल आईफोन यूजर्स को दिया जाएगा। कंपनी इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। ये फीचर आपके व्हाट्सऐप पर आया है या नहीं, जानने के लिए ऐप को अपडेट करें।

Web Title: whatsapp new Features update: users can watch Netflix video on direct Chat, Latest Tech news in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे