WhatsApp हर महीने डिलीट कर रहा है ऐसे यूजर्स का अकाउंट, कहीं आप भी तो शामिल नहीं
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 13, 2019 13:40 IST2019-02-13T13:40:54+5:302019-02-13T13:40:54+5:30
WhatsApp हर महीने अपने प्लैटफॉर्म से हर महीने 20 लाख अकाउंट डिलीट कर रही है। व्हाट्सऐप ने अकाउंट डिलीट करने की जानकारी व्हाइट पेपर पब्लिकेशन के तौर पर दी है। कंपनी ने बताया है कि वो फेक न्यूज पर कैसे काबू पा सकते हैं। व्हाट्सऐप ने यह भी कहा है कि कंपनी इस बात के लिए अपने यूजर्स पर निर्भर है कि वे ऐसे अकाउंट्स की रिपोर्ट करें जो भारी संख्या (बल्क) में मैसेज भेजते हैं।

WhatsApp deleting 20 lakh suspicious accounts every month globally
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने प्लैटफॉर्म को लगातार बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर जारी कर रहा है। कंपनी ने फेक न्यूज से लड़ने के लिए लगातार कदम उठा रहा है। इसी के तहत कंपनी हर महीने अपने प्लैटफॉर्म से हर महीने 20 लाख अकाउंट डिलीट कर रही है। व्हाट्सऐप ने अकाउंट डिलीट करने की जानकारी व्हाइट पेपर पब्लिकेशन के तौर पर दी है। कंपनी ने बताया है कि वो फेक न्यूज पर कैसे काबू पा सकते हैं। WhatsApp ने यह भी कहा है कि कंपनी इस बात के लिए अपने यूजर्स पर निर्भर है कि वे ऐसे अकाउंट्स की रिपोर्ट करें जो भारी संख्या (बल्क) में मैसेज भेजते हैं।
WhatsApp ले रहा है मशीन लर्निंग का सहारा
व्हाट्सऐप ऐसे अकाउंट का पता लगाने के लिए मशीन लर्निंग का भी सहारा ले रही है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध गतिविधि में शामिल पाए जाने पर करीबन 95 प्रतिशत WhatsApp अकाउंट को डिलीट किया जा चुका है।
हर यूजर्स अलग उद्देश्य से करता है मैसेज शेयर
फोर्ब्स के वेंचरबीट के मुताबिक, व्हाट्सऐप के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह लोग WhatsApp का भी गलत इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग ऐसे लिंक्स भेजते हैं जो दूसरों की निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए बनाया गया होता है। कुछ लोग अपने विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऑटोमैटिक और बल्क मैसेज भेजना हमारी शर्तों और नियमों का उल्लंघन करते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम ऐसी चीजों को रोकें और इस लिए कंपनी ने ऐसे अकाउंट्स को डिलीट करने का फैसला लिया है।'
इसलिए बंद हो सकता है आपका अकाउंट
अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको भी इस बात पर ध्यान देना जरूरी है क्योंकि आपकी छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है और आपका अकाउंट बंद करा सकती है।
व्हाट्सऐप के मुताबिक, कंपनी के टर्म एंड कंडिशन के अनुसार आपको गैरकानूनी, अश्लील, हेटफुल मैसेज फॉरर्वड करना या छेड़छाड़ वाले मैसेज भेजना, हिंसक, अपराधों वाली तस्वीरों को शेयर करना, फर्जी अकाउंट बनाना, बल्क मैसेज भेजना, WhatsApp कोड के साथ छेड़छाड़ करना, वायरस या मालवेयर भेजना और किसी के अकाउंट्स को हैक करने की कोशिश करना भी आपके अकाउंट को बैन करवा सकता है।

