इंतजार खत्म! व्हाट्सऐप पर जल्द आ रहा है डार्क मोड फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा पहले अपडेट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 15, 2019 11:06 AM2019-11-15T11:06:14+5:302019-11-15T11:19:48+5:30

व्हाट्सऐप पर आने वाले अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo की ओर से शेयर की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर जल्द ही चैटिंग ऐप पर आने वाला है। WABetaInfo ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें व्हाट्सऐप डार्क मोड फीचर नजर आ रहा है।

WhatsApp Dark mode feature coming soon for iOS users, here is How you can enable it, latest technology News in Hindi | इंतजार खत्म! व्हाट्सऐप पर जल्द आ रहा है डार्क मोड फीचर, इन यूजर्स को मिलेगा पहले अपडेट

WhatsApp Dark mode feature coming soon

Highlightsआईओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईफोन यूजर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगेव्हाट्सऐप डार्क मोड में आइकॉन्स नीले और ग्रे रंग स्कीम के साथ दिए गए हैं

इंस्टेंट मैसेंजिग ऐप व्हाट्सऐप(WhatsApp) के यूजर्स को लंबे समय से डार्क मोड फीचर का इंतजार है। कंपनी पिछले काफी दिनों से इस फीचर पर काम कर रही है। हालांकि अभी तक इस फीचर के लॉन्च होने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

वहीं, व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर आने वाले अपडेट पर नजर रखने वाले WABetaInfo की ओर से शेयर की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह फीचर जल्द ही चैटिंग ऐप पर आने वाला है और सबसे पहले आईओएस डिवाइस पर जारी किया जाएगा।

WABetaInfo ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक आईफोन पर व्हाट्सऐप डार्क मोड फीचर नजर आ रहा है। पोस्ट किए गए आईफोन (iPhone) में व्हाट्सऐप पूरी तरह से ब्लैक नजर आ रहा है, वहीं टेक्स्ट वाइट कलर का दिख रहा है। भले ही यह फोटो आईफोन की हो लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी ऐसे ही इंटरफेस पर काम कर रही है।

iOS 13 यूजर्स को मिलेगा पहला अपडेट

WABetaInfo का कहना है कि आईओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले आईफोन यूजर्स ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे। व्हाट्सऐप डार्क मोड में आइकॉन्स नीले और ग्रे रंग स्कीम के साथ दिए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर के जारी किए जाने की कोई जानकारी नही दी गई है लेकिन ऐप में जल्द ही अपडेट आ सकता है।

अपडेट में मिलेंगे नए आइकॉन्स

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने कुछ बीटा अपडेट्स ऐप के एंड्रॉयड वर्जन के लिए भी रोलआउट किए हैं। इस अपडेट्स के जल्द ही स्टेबल वर्जन में भी आने की उम्मीद की जा रही है। नए अपडेट में कैमरा, चैट्स और व्हाट्सऐप स्टेट्स के लिए नए आइकॉन दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी कुछ नए इमोजी भी रोलआउट करने वाली है जो बीटा वर्जन में देखने को मिले हैं।

English summary :
A report shared by WABetaInfo, which keeps an eye on updates on WhatsApp, says that Dark mode feature is coming soon on the WhatsApp. WABetaInfo has shared a photo showing the WhatsApp dark mode feature.


Web Title: WhatsApp Dark mode feature coming soon for iOS users, here is How you can enable it, latest technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे