Whatsapp Business ऐप भारत में इसी हफ्ते होगा लॉन्च
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 22, 2018 16:23 IST2018-01-22T15:39:37+5:302018-01-22T16:23:24+5:30
व्हाट्सऐप ने यह ऐप भारत के छोटे और मध्यमवर्गीय व्यवसायियों को ध्यान में रखकर बनाया है।

Whatsapp Business ऐप भारत में इसी हफ्ते होगा लॉन्च
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp को लेकर कई दिनों से काफी खबरें आ रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि व्हाट्सऐप ने अपने बिजनेस ऐप को दूसरे देशों में लॉन्च कर दिया है। जिसमें भारत शामिल नहीं था। लेकिन अब आ रही खबरों के मुताबिक व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को इसी हफ्ते भारत में पेश कर सकता है।
व्हाट्सएप इंडिया ने BGR India से बातचीत में बताया कि व्हाट्सऐप बिजनेस एप को भारत में इस हफ्ते पेश किया जाएगा। व्हाट्सऐप ने यह ऐप भारत के छोटे और मध्यमवर्गीय व्यवसायियों को ध्यान में रखकर बनाया है। इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि भारत ऐप के लिए सबसे बड़ा मार्केट भी है।
ध्यान रहे कि 'Whatsapp Business' ऐप को 18 जनवरी को पेश किया गया था। यह ऐप फिलहाल इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, UK, और US देशों में एंड्रॉयड वर्जन के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन देशों के लोग इसे गूगल प्ले स्टोर से 'Whatsapp Business' नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप ने कहा है, "इस ऐप की मदद से छोटे-बड़े व्यवसाय वाले लोग अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच पाएंगे और उन्हें ग्राहकों से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।" ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप छोटे-बड़े व्यवसायों के लिए है। अगर आप नॉर्मल व्हाट्सऐप यूजर्स हैं तो आपके लिए यह ऐप फायदेमंद नहीं होगा। इस ऐप का फायदा आपको तभी होगा जब आप कोई बिजनेस चलाते हैं, जैसे कि आप ऑनलाइन कपड़ों की कंपनी चलाते हैं या स्थानीय किराने की दुकान है। फिर आप इस एप की मदद से अपने ग्राहकों से जुड़ पाएंगे।