'Whatsapp Business' एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, जानें क्या है खास

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 19, 2018 05:59 PM2018-01-19T17:59:07+5:302018-01-19T18:21:22+5:30

व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस ऐप भारत समेत दूसरे देशों में जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा जाएगा।

WhatsApp officially launched its businesses app for android user select markets | 'Whatsapp Business' एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, जानें क्या है खास

'Whatsapp Business' एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध, जानें क्या है खास

Highlightsइस ऐप की मदद से छोटे-बड़े व्यवसाय वाले लोग अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच पाएंगेग्राहक आपका व्हाट्सऐप नंबर देखकर जान पाएंगे कि ये बिजनेस अकाउंट है या नहीं।

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने iOS ऐप में YouTube PIP फीचर को पेश करने के बाद एक बार फिर से अपने फीचर के लिए सुर्खियों में हैं। काफी दिनों से आ रही खबरों को विराम देते हुए आखिरकार व्हाट्सऐप ने 'Whatsapp Business' ऐप को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। यह ऐप फिलहाल इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, UK, और US देशों में एंड्रॉयड वर्जन के लिए उपलब्ध कराया गया है। इन देशों के लोग इसे गूगल प्ले स्टोर से 'Whatsapp Business' नाम से सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप फॉर बिजनेस ऐप भारत समेत दूसरे देशों में जल्द ही डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा जाएगा। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने इस बात की जानकारी आधिकारिक रूप से दी है।

व्हाट्सऐप ने कहा है, "इस ऐप की मदद से छोटे-बड़े व्यवसाय वाले लोग अपने ग्राहकों तक आसानी से पहुंच पाएंगे और उन्हें ग्राहकों से जुड़े रहने में मदद मिलेगी।" ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप छोटे-बड़े व्यवसायों के लिए है। अगर आप नॉर्मल व्हाट्सऐप यूजर्स हैं तो आपके लिए यह ऐप फायदेमंद नहीं होगा। इस ऐप का फायदा आपको तभी होगा जब आप कोई बिजनेस चलाते हैं, जैसे कि आप ऑनलाइन कपड़ों की कंपनी चलाते हैं या स्थानीय किराने की दुकान है। फिर आप इस एप की मदद से अपने ग्राहकों से जुड़ पाएंगे।

''Whatsapp Business' में ये फीचर्स होंगे खास

बिजनेस प्रोफाइल्स: इसमें आप अपने बिजनेस के बारे में, ईमेल, स्टोर का पता और वेबसाइट जैसी जानकारियां लिख सकते हैं।

मैसेजिंग टूल्स: इसकी मदद से आप अपने ग्राहकों को जल्द से जल्दी रिप्लाई दे पाएंगे और ग्रीटिंग मैसेज भेज पाएंगे।

मैसेजिंग स्टेटिस्टिक्स: किस मैसेज को पढ़ा गया और किसे नहीं आदि से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

व्हाट्सऐप वेब: मोबाइल के साथ-साथ इस ऐप को कंप्यूटर, लैपटॉप में भी ओपन किया जा सकता है, जहां से आप ग्राहकों को रिप्लाई भी दे पाएंगे। 

अकाउंट टाइप: ग्राहक आपका व्हाट्सऐप नंबर देखकर जान पाएंगे कि ये बिजनेस अकाउंट है या नहीं। ग्राहकों को आपके नंबर के बगल में ग्रीन टिक दिखाई देगा, जिसका मतलब आपका नंबर बिजनेस के लिए वैरिफाई किया गया है।

Web Title: WhatsApp officially launched its businesses app for android user select markets

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे