iPhone यूजर्स को दिया WhatsApp ने तोहफा, अब तक सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर था ये फीचर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 5, 2019 11:18 IST2019-04-05T10:46:55+5:302019-04-05T11:18:02+5:30
WhatsApp ने अपने Business App को पिछले साल ही लॉन्च किया था। इस ऐप को बिजनेस करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

WhatsApp Business App now available on iOS
फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए अब 'व्हाट्सऐप बिजनेस' ऐप को उपलब्ध करा दिया है। यानी कि अब iPhone यूजर्स भी WhatsApp के बिजनेस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले यह ऐप सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध था।
WhatsApp ने अपने Business App को पिछले साल ही लॉन्च किया था। इस ऐप को बिजनेस करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
व्हाट्सऐप ने बयान में कहा, "छोटे कारोबारियों से लगातार अनुरोध आ रहे थे कि वे अपने पसंद के डिवाइस पर व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अब वे ऐसा कर सकते हैं।"
WhatsApp ने एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वालों के लिए पिछले साल व्हाट्सऐप Business App पेश किया था। इसके जरिए कंपनियां ग्राहकों से संपर्क कर सकती हैं और लाखों की संख्या में यूजर्स कारोबारी इकाइयों से बात कर सकते हैं।
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बयान जारी करके कहा कि व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप ब्राजील, जर्मनी, इंडोनेशिया, भारत, मेक्सिको, ब्रिटेन में ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। आने वाले कुछ हफ्तों में यह दूसरे देशों के लिए भी मौजूद होगा।
व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को एंड्रॉयड वर्जन की तरह की Apple ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसमें ग्राहकों और छोटी कारोबारी इकाइयों के एक-दूसरे से संपर्क साधने के लिए फीचर्स शामिल होंगे।
ध्यान रहे कि व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप छोटे-बड़े व्यवसायों के लिए है। अगर आप नॉर्मल व्हाट्सऐप यूजर्स हैं तो आपके लिए यह ऐप फायदेमंद नहीं होगा। इस ऐप का फायदा आपको तभी होगा जब आप कोई बिजनेस चलाते हैं, जैसे कि आप ऑनलाइन कपड़ों की कंपनी चलाते हैं या स्थानीय किराने की दुकान है। फिर आप इस एप की मदद से अपने ग्राहकों से जुड़ पाएंगे।

