Jio Phone में इस तरह करें Whatsapp का इस्तेमाल, जानें कैसे करें डाउनलोड

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 13, 2018 07:19 PM2018-09-13T19:19:56+5:302018-09-13T19:19:56+5:30

एंड्रॉयड और आईफोन वर्जन की तरह JioPhone का व्हाट्सऐप वर्जन भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर है।

Whatsapp available on Jio Phone, Know how to Download | Jio Phone में इस तरह करें Whatsapp का इस्तेमाल, जानें कैसे करें डाउनलोड

Jio Phone में इस तरह करें Whatsapp का इस्तेमाल, जानें कैसे करें डाउनलोड

Highlights15 अगस्त को आना था जियो फोन में WhatsApp ऐपजियो फोन के लिए आया व्हाट्सऐप फीचरएंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सिक्योर है WhatsApp ऐप

नई दिल्ली, 13 सितंबर: Jio फोन और जियो फोन 2 में लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप Whatsapp का मजा लिया जा सकेगा। अब यूजर्स इस ऐप को फोन के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। पिछले कई दिनों से इस बारे में खबर थीं कि जल्द ही जियोफोन में लोग व्हाट्सऐप का मजा ले पाएंगे। जियो कंपनी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए कोई ना कोई खुशखबरी लाती ही रहती है। करीब दो साल पहले कंपनी की शुरुआत हुई थी। अपने शरुआती समय में जियो ने फ्री में सिम देना शुरु किया तो लोगों की पहली पसंद बन गया। अब कपंनी ने 2 साल बाद अपना जियो फोन-2 लॅान्च किया है। चलिए सबसे पहले आपको बताते है की कैसे जियो फोन और जियो फोन 2 पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते है।

जियो फोन में इस तरह करे Whatsapp इस्तेमाल

सबसे पहले आपको अपने फोन का मेन्यू ऑप्शन ओपन करना होगा। जियो फोन पर "जियो ऐप स्टोर" पर जा कर उसे स्क्रोल करेंगे, तो आपको व्हाट्सऐप मिलेगा। फिर इसे डाउनलोड कर लें। एक बार डाउनलोड करने के बाद आप किसी भी Whatsapp यूजर को मेसेज भेज सकेंगे। हालांकि जियो फोन में 15 अगस्त को ही व्हाट्सऐप रोल आउट किया जाना था लेकिन किसी कारण वश उस वक्त नहीं हो पाया लेकिन अब सोमवार को WhatsApp ने कहा है कि 20 सितंबर से जियो फोन और जियो फोन 2 में व्हाट्सऐप की सुविधा मिल जाएगी।

जियो फोन में व्हाट्सऐप के आने के बाद निश्चित तौर पर कंपनी को काफी फायदा होगा। भारत में फिलहाल 200 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। अब जियो फोन पर व्हाट्सऐप आने के बाद निश्चित तौर पर यूजर्स की संख्या पहले से भी ज्यादा हो जाएगी। इस मौके पर रिलायंस जियो इंफोकॉम के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि जियो फोन में व्हाट्सऐप शामिल होने के लिए हम फेसबुक और व्हाट्सऐप टीम का धन्यवाद करते हैं।

Web Title: Whatsapp available on Jio Phone, Know how to Download

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे