Vodafone Prepaid Plan: वोडाफोन ने 255 रु वाले प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा 70GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 4, 2019 07:52 IST2019-08-04T07:52:13+5:302019-08-04T07:52:13+5:30
वोडाफोन ने अपने 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है जिस दौरान रोजाना ज्यादा डेटा का फायदा मिलेगा।

Vodafone revised Rs 255 prepaid recharge plan
Vodafone Prepaid Plan: टेलीकॉम बाजार में बढ़ते कॉम्पिटशन में अपनी हिस्सेदारी को बनाए रखने के लिए Vodafone कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नया प्लान या पुराने प्लान में बदलाव करती रहती है। इसी के तहत वोडाफोन ने अपने 255 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है।
वोडाफोन के 255 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है जिस दौरान रोजाना ज्यादा डेटा का फायदा मिलेगा। इससे पहले 255 रुपये वाले प्लान में रोज 2 जीबी डेटा मिलता था।
क्या नया है 255 रुपये वाले प्लान में
वोडाफोन ने अपने 255 रुपये वाले प्लान को रिवाइज करते हुए 28 दिनों तक रोजाना 2.5 जीबी डेटा ऑफर करेगा। इसके अलावा 225 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयल कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान के तहत Vodafone यूजर्स को वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन का भी लाभ ग्राहकों को मिलेगा।
इसके जरिए ग्राहक लाइव टीवी, मूवी और 10,000 से भी ज्यादा शोज देख पाएंगे। ग्राहकों को 255 रुपये वाले प्लान में अब पूरी वैलिडिटी के दौरान 70GB डेटा मिलेगा। ये जानकारी टेलीकॉमटॉक के हवाले से मिली है।
Jio के 199 रुपये वाले प्लान होगी टक्कर
गौर करें तो रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डेटा और 299 रुपये प्लान में रोज 3GB डेटा मिलता है।
वोडाफोन का 229 रुपये वाला प्लान
आपको बता दें वोडाफोन ने हाल ही में 229 रुपये वाले प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इसमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है। पहले 255 रुपये वाले प्लान में भी रोज 2GB डेटा मिलता था। ऐसे में कंपनी को 229 रुपये वाले प्लान की वजह से मजबूरन 255 रुपये वाले प्लान में डेटा बेनिफिट को बढ़ाना पड़ा।


