Vodafone प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा 100 प्रतिशत कैशबैक, जानें क्या है ऑफर
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 5, 2018 15:25 IST2018-12-05T15:25:22+5:302018-12-05T15:25:22+5:30
Vodafone कंपनी Reliance Jio और Airtel के '100 percent cashback' ऑफर की तरह यूजर को चुनिंदा प्रीपेड रीचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रही है। वोडाफोन अपने तीन प्लान्स में कैशबैक ऑफर दे रही है। जिसमें 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये का रीचार्ज प्लान मौजूद है।

Vodafone offering 100 Percent Cashback
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। Vodafone अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक रीचार्ज प्लान ला रही है। कंपनी ने हाल ही में सस्ते रीचार्ज पैक भी लॉन्च किए हैं। अब कंपनी Reliance Jio और Airtel के '100 percent cashback' ऑफर की तरह यूजर को चुनिंदा प्रीपेड रीचार्ज पर 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रही है। वोडाफोन अपने तीन प्लान्स में कैशबैक ऑफर दे रही है। जिसमें 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये का रीचार्ज प्लान मौजूद है।
वोडाफोन 100% कैशबैक ऑफर
बता दें कि कैशबैक 50 रुपये के कूपन के रूप में मिलेगा जिसे अगले रीचार्ज पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन प्लान्स को रीचार्ज कराने के बाद यूजर को कूपन उनके MyVodafone ऐप अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा। वोडाफोन के 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्लान में यूजर को रोज 1.4 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल का फायदा मिलता है। यह प्लान क्रमश: 70 दिनों, 80 दिनों और 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं।
बता दें कि 399 रुपये का रीचार्ज करने पर 50 रुपये के 8 कूपन, 458 रुपये का रीचार्ज करने पर 9 कूपन और 509 रुपये के रीचार्ज पर 10 कूपन दिए मिलेंगे। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone का यह ऑफर चुनिंदा सर्किल में 199 रुपये के रीचार्ज पर भी दिया जा रहा है।
कैशबैक ऑफर सभी सर्कल में नहीं उपलब्ध
Vodafone ने बताया कि 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर चुनिंदा सर्कलों में ही उपलब्ध है। हिमाचल प्रदेश में वोडाफोन यूजर को केवल 458 रुपये के रीचार्ज पर फुल कैशबैक का लाभ मिलेगा। बता दें कि यह बिहार, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल में 399 रुपये वाला प्लान 409 रुपये में, 458 रुपये वाला प्लान 459 रुपये में और 509 रुपये वाला प्लान 529 रुपये में मिलता है।
