Vodafone ने पेश किया 20 रुपए वाला सस्ता प्लान, पूरे महीने होगी फ्री में अनलिमिटेड बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 24, 2019 14:50 IST2019-08-24T13:55:57+5:302019-08-24T14:50:57+5:30

टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने बाजार में फिर से अपना 20 रुपये वाला प्लान जारी किया है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए कई सर्विसेस मिलेंगी।

Vodafone launches Rs 20 Prepaid Talk Time Plan for 28 Days Service Validity Extension, Latest Tech News Today | Vodafone ने पेश किया 20 रुपए वाला सस्ता प्लान, पूरे महीने होगी फ्री में अनलिमिटेड बातें

Vodafone launches Rs 20 Prepaid Talk Time Plan

Highlightsग्राहकों को 20 रुपये में पूरे महीने फुल टॉक-टाइम दिया जाएगाVodafone का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है

टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रहे कॉम्पिटिशन को देखते हुए सभी ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर पेश कर रहे हैं। इसी के तहत टेलीकॉम कंपनी Vodafone ने ग्राहकों के लिए सस्ता प्लान पेश किया है। कंपनी ने अपने 20 रुपये वाले प्लान को एक बार फिर बाजार में उतारा है।

20 रुपये में मिलेगा फुल टॉक-टाइम

कंपनी की ओर से फिर से पेश किए गए इस प्लान में इस बार फुल टॉकटाइम का बेनिफिट मिल रहा है। इसी के साथ ही यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है। यानी कि ग्राहकों को 20 रुपये में पूरे महीने फुल टॉक-टाइम दिया जाएगा।

vodafone
vodafone

Vodafone के मिनिमम रीचार्ज स्कीम को पेश किए जाने के बाद कंपनी ने जानकारी दी थी कि प्रीपेड यूजर्स को अपनी सर्विस जारी रखने के लिए हर महीने कम से कम 24 रुपये या 35 रुपये का रीचार्ज कराना जरूरी है। हालांकि, अब यूजर्स इस 20 रुपये वाले प्लान को रीचार्ज करके भी अपने नंबर पर सर्विस जारी रख सकते हैं।

Vodafone के 20 रुपये प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी

यूजर्स को 20 रुपये के टॉकटाइम के साथ 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी बढ़ाने की सुविधा मिलेगी। एक तरह से देखा जाए तो मिनिमम रीचार्ज स्कीम की वजह से दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो रहे ग्राहकों को रोकने के लिए यह एक अच्छा कदम है। बता दें कि Vodafone का यह प्लान चुनिंदा शहर में ही जारी किया गया है।

Web Title: Vodafone launches Rs 20 Prepaid Talk Time Plan for 28 Days Service Validity Extension, Latest Tech News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे