लाइव न्यूज़ :

भारत में आज से शुरू हुई Vivo Z1x की पहली सेल, मात्र 16,990 रुपए में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा वाला यह फोन

By ज्ञानेश चौहान | Updated: September 13, 2019 12:36 IST

ग्राहकों को लॉन्च ऑफर्स के तहत 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 6,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। इसके अलावा HDFC कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,250 रुपये तक की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा।

Open in App
ठळक मुद्देइसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है।यह कंपनी की Z सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है।

भारत में आज यानी 13 सितंबर को Vivo Z1x पहली बार सेल में मिलेगा। इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और vivo.com से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। कंपनी ने Vivo Z1x को भारत में इस सितंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन कंपनी की Z सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन है।

Vivo Z1x की खासियत (Vivo Z1x Specifications)इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा और कई गेम सेंट्रिक फीचर्स मिलेंगे। Vivo Z1x में 6.38-इंच फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड FuntouchOS 9.1 पर चलता है। इस फोन में 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है।

Vivo Z1x में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP वाईड-एंगल सेंसर और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, GPS/ A-GPS, एक 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी 4500mAh की है और यहां 22.5W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है।

Vivo Z1x की भारत में कीमत (Vivo Z1x Price in India)भारत में Vivo Z1x के 6GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये और 6GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 18,990 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन फ्यूजन ब्लू और फैंटम पर्पल कलर ऑप्शन में अवेलेबेल होगा।

Vivo Z1x पर भारत में ऑफर (Vivo Z1x Offers in India)लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को 12 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI और जियो की ओर से 6,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। इसके अलावा HDFC कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,250 रुपये तक की छूट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक का लाभ मिलेगा।

टॅग्स :वीवोस्मार्टफोन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया