Vivo S1 की आज से शुरू हुई ऑनलाइन बिक्री, तीन रियर कैमरे से है लैस, ऑफर में मिलेगा 10,000 रु का बेनिफिट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 14, 2019 10:39 AM2019-08-14T10:39:45+5:302019-08-14T10:39:45+5:30

Vivo S1 Sale: हैंडसेट स्कायलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में मिलेगा। वीवो एस1 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री आज से शुरू होगी, बाकी दो वेरिएंट को भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo S1 with 4GB Ram to Go on Sale Today in India via Flipkart, Amazon, Vivo E-Store: Price, Specs, Jio Launch Offers, Latest Mobile News in Hindi | Vivo S1 की आज से शुरू हुई ऑनलाइन बिक्री, तीन रियर कैमरे से है लैस, ऑफर में मिलेगा 10,000 रु का बेनिफिट

Vivo S1 with 4GB Ram to Go on Sale Today

Highlightsवीवो एस1 की आज की बिक्री में सिर्फ 4 जीबी रैम वेरिएंट को ही उपलब्ध कराया जाएगाVivo S1 को अब ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और वीवो के ई-स्टोर से खरीद सकते हैंवीवो एस1 में मीडियाटेक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है

Vivo S1 Sale: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo S1 को आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है। वीवो एस1 को इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। फोन को अब ग्राहक ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और वीवो के ई-स्टोर से खरीद सकते हैं।

बता दें कि वीवो एस1 की आज की बिक्री में सिर्फ 4 जीबी रैम वेरिएंट को ही उपलब्ध कराया जाएगा। फोन के दूसरे वेरिएंट 6GB रैम वाले वेरिएंट को बाद में बिक्री के लिए लाया जाएगा। वीवो एस1 के अहम खासियतों की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हीलियो पी65 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

vivo-s1
vivo-s1

Vivo S1 पर मिल रहे हैं ये खास ऑफर

कीमत की अगर बात करें तो वीवो एस1 के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज को 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है।

हैंडसेट स्कायलाइन ब्लू और डायमंड ब्लैक रंग में मिलेगा। वीवो एस1 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री आज से शुरू होगी, बाकी दो वेरिएंट को भविष्य में उपलब्ध कराया जाएगा।

इस फोन पर जियो सबस्क्राइबर्स को 10,000 रुपये के बेनिफिट भी मिलेंगे। बता दें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले इस फोन को ऑफलाइन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया था।

Vivo S1 स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.38 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED मल्टी-टच डिस्प्ले दिया गया है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P65 MT6768 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है।

vivo-s1
vivo-s1

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। यहां 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का टर्शिअरी सेंसर दिया गया है।

सेल्फी की बात करें तो फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वीवो S1 के कैमरे की खास बात है कि यह HDR, टाइम-लैप्स, स्लो-मो, AI फेस ब्यूटी जैसे कई शानदार फीचर के साथ आता है। 4,500mAh बैटरी से लैस इस फोन में वाई-फाई 2.4G+5G, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मिलेंगे।

Web Title: Vivo S1 with 4GB Ram to Go on Sale Today in India via Flipkart, Amazon, Vivo E-Store: Price, Specs, Jio Launch Offers, Latest Mobile News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे