Vivo Nex 3 में आ सकता है 120 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी, सिर्फ 13 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 29, 2019 13:33 IST2019-08-29T13:32:42+5:302019-08-29T13:33:23+5:30
Vivo Nex 3 पहला ऐसा फोन होगा जो सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी से लैस होगा। फोन को फुल चार्ज करने में सिर्फ 13 मिनट लगेंगे। वीवो नेक्स 3 को अगले महीने सितंबर में लॉन्च किया जाएगा।

Vivo Nex 3 may come with 120W FlashCharge
चीनी कंपनी वीवो अपने आने वाले स्मार्टफोन Vivo Nex 3 को लेकर काफी चर्चा में है। वीवो नेक्स 3 को कंपनी अगले महीने सितंबर में लॉन्च कर सकती है। फोन के ज्यादातर फीचर्स लीक हो चुके हैं। वहीं, अब नई खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन में 120 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी दे सकती है।
इसके साथ ही कंपनी Vivo Nex 3 को 5G वेरिएंट में भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इसका वॉटरफॉल डिस्प्ले नजर आ रहा है। हाल ही में वीवो नेक्स 3 के कुछ खास स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। वीवो नेक्स 3 स्मार्टफोन को 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारा जा सकता है।
Vivo Nex 3 के फीचर्स
वीवो ने सुपर फ्लैशचार्ज 120 वॉट टेक्नोलॉजी को इसी साल मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) इवेंट में पेश किया था। इसे स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे पावरफुल टेक्नोलॉजी माना जा रहा है। ऐसे में आने वाला Vivo Nex 3 स्मार्टफोन कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा जो 120 वॉट सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी दिया होगा।
सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को लेकर वीवो ने दावा किया था कि यह टेक्नोलॉजी सिर्फ 13 मिनट में 4,000 एमएएच की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज कर सकती है। ऐसे में वीवो नेक्स 3 इस तकनीक के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
इसके अलावा मीडिया में लीक हुए फीचर्स के मुताबिक वीवो नेक्स 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। वीवो पोस्ट के अनुसार, फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 99.3 पर्सेंट हो सकता है। पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि फोन 44 वॉट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होगा।
वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 6,400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वीवो नेक्स 3 वाटरफॉल डिजाइन के साथ उतारे जाने की उम्मीद है।

