"AI के कारण आने वाले कुछ सालों में 80 फीसदी नौकरियां होंगी खतरे में....लेकिन यह अच्छी खबर है", बोले यूएस-ब्राज़ील के टेक शोधकर्ता

By आजाद खान | Published: May 10, 2023 05:49 PM2023-05-10T17:49:49+5:302023-05-10T17:59:32+5:30

एआई पर बोलते हुए यूएस-ब्राज़ील के टेक शोधकर्ता बेन गोएर्टजेल ने कहा है कि "अगर हम चाहते हैं कि मशीनें वास्तव में लोगों की तरह स्मार्ट हों और किसी भी अज्ञात चीज से निपटने के लिए बढ़िया तरह से काम करें, साथ ही प्रोग्रामिंग से परे बड़ी छलांग लगाने में सक्षम हों तो ऐसी अभी सिर्फ कल्पना ही किया जा सकती है। हम अभी तक इसके लिए उतने सक्षम नहीं हैं।"

US-Brazil Tech Researcher Ben Goertzel says AI Threaten 80 percent Jobs in Next Few Years But That a Good News | "AI के कारण आने वाले कुछ सालों में 80 फीसदी नौकरियां होंगी खतरे में....लेकिन यह अच्छी खबर है", बोले यूएस-ब्राज़ील के टेक शोधकर्ता

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsएआई को लेकर यूएस-ब्राज़ील के टेक शोधकर्ता ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ सालों में 80 फीसदी नौकरियां एआई ले लेगा। लेकिन उन्होंने इस बदलाव को सकारात्मक माना है और इससे घबराने से मना किया है।

रियो डी जनेरियो:  यूएस-ब्राजील के शोधकर्ता बेन गोएर्टजेल ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि आने वाले कुछ सालों में एआई 80 फीसदी इंसानों द्वारा की जाने वाली नौकरियों को छिन सकता है। उनका मानना है कि यह एक सकारात्मक परिणाम है और इससे डरने की जरूरत नहीं है। उनके अनुसार, केवल कमाने के लिए ही काम करने वाले लोगों को एआई एक नया जीवन देगा और उन्हें जिंदगी में कुछ और करने के प्रेरित करेगा। 

बेन ने इस बात को भी माना है कि जब एआई इंसानों द्वारा की जाने वाले कार्यों को संभालेगा तो इससे सामाजिक चुनौतियां भी सामने आएंगी। यही नहीं बेन एआई पर बैन लगाए जाने के पक्ष में भी नहीं दिखे और लोगों से सवाल पूछा कि क्या हमने इंटरनेट पर बैन लगाया है जो आप एआई पर प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच रहे है। 

बेन ने क्या कहा है

एआई पर बोलते हुए बेन गोएर्टजेल ने कहा है कि "अगर हम चाहते हैं कि मशीनें वास्तव में लोगों की तरह स्मार्ट हों और किसी भी अज्ञात चीज से निपटने के लिए बढ़िया तरह से काम करें, साथ ही प्रोग्रामिंग से परे बड़ी छलांग लगाने में सक्षम हों तो ऐसी अभी सिर्फ कल्पना ही किया जा सकती है। हम अभी तक इसके लिए उतने सक्षम नहीं हैं।"

बेन की माने तो जितनी भी काम कागजों पर होते है सब एआई द्वारा स्वचालित होने चाहिए। उनका यह भी कहना है कि लोगों को इस नए बदलाव को स्वीकार करना चाहिए और जीवन सही से बिताने के लिए बेहतर चीजें ढूंढनी चाहिए। बता दें कि बेन एआई और मानवता के भविष्य के बारे में आशावादी है और उनका कहना है कि एआई की मदद से इंसान पूरी क्षमता हासिल करने और सभी के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने में मददगार साबित होगा। 

एआई बैन पर क्या बोले बेन

शोधकर्ता बेन गोएर्टजेल एआई बैन की बात पर काफी हैरानी जताई है और कहा है कि ये उनके लिए अजीब बात लगता है। उन्होंने कहा है कि लोगों की यह सोच उन्हें गलत लगती है कि एआई को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या हमनें कभी इंटरनेट को बैन किया है जो हम एआई को बैन करने के बारे में सोच रहे है। 

बेन ने बताया कि इंटरनेट की तरह एआई भी काम करता है तो क्या हमने कभी इंटरनेट को बैन किया है जो एआई के बारे में ऐसा सोच रहे है। उनका मानना है कि हमारे पास एक स्वतंत्र समाज होना चाहिए जिसका हम सब फायदा उठा सके। 
 

Web Title: US-Brazil Tech Researcher Ben Goertzel says AI Threaten 80 percent Jobs in Next Few Years But That a Good News

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे