घोटालेबाज नहीं बना पाएंगे ट्वीटर पर अकाउंट, आप भी दे सकते हैं धोखाधड़ी करने वाले की जानकारी

By भाषा | Published: September 25, 2019 06:10 AM2019-09-25T06:10:21+5:302019-09-25T06:10:21+5:30

ट्विटर ने चेताया कि नीति का उल्लंघन होने पर , वह एक या अधिक ट्वीट को हटाने समेत खातों को अस्थायी रूप से बंद करने और स्थायी रूप से प्लेटफॉर्म से खाते को निरस्त करने जैसे कदम उठा सकती है।

Twitter spells out financial scams policy to prevent frauds | घोटालेबाज नहीं बना पाएंगे ट्वीटर पर अकाउंट, आप भी दे सकते हैं धोखाधड़ी करने वाले की जानकारी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsइस तरह की सामग्री के बारे में जानकारी देने के लिए उपयोगकर्ता को एप पर ' रिपोर्ट ट्वीट ' को चुनना होगा।इसे " इट्स फाइनेंशियल स्कैम " विकल्प पर क्लिक करना होगा।

माइक्रो -ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने मंच पर धोखाधड़ी को रोकने के उद्देश्य से एक नई ' वित्तीय घोटाला नीति ' पेश की है। नई नीति ट्विटर पर " घोटाले की योजनाओं का उपयोग करके धन या निजी वित्तीय जानकारी हासिल करने पर रोक लगाएगी " और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को खाता बनाने , ट्वीट डालने या सीधा संदेश भेजने से रोकेगी। "

ट्विटर ने चेताया कि नीति का उल्लंघन होने पर , वह एक या अधिक ट्वीट को हटाने समेत खातों को अस्थायी रूप से बंद करने और स्थायी रूप से प्लेटफॉर्म से खाते को निरस्त करने जैसे कदम उठा सकती है। इस तरह की सामग्री के बारे में जानकारी देने के लिए उपयोगकर्ता को एप पर ' रिपोर्ट ट्वीट ' को चुनना होगा और इसे " इट्स फाइनेंशियल स्कैम " विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उपयोगकर्ता को यह बताना होगा कि यह किस तरह से संदिग्ध स्पैम है।

Web Title: Twitter spells out financial scams policy to prevent frauds

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर