ट्विटर ने भारत में अपने कर्मचारियों को लेकर जताई चिंता, कहा-कानून के पालन का करेंगे प्रयास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2021 03:32 PM2021-05-27T15:32:45+5:302021-05-27T15:32:45+5:30

कांग्रेस और भाजपा के बीच छिड़े टूलकिट विवाद को लेकर पुलिस के ट्विटर के ऑफिस पहुंचने के बाद ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को लेकर चिंता जताई है।

twitter says concerned about india staff safety after police visit amid toolkit row | ट्विटर ने भारत में अपने कर्मचारियों को लेकर जताई चिंता, कहा-कानून के पालन का करेंगे प्रयास

फाइल फोटो

Highlightsकानून की पालना करने का प्रयास किया जाएगा - ट्विटर कहा - हर आवाज को सशक्त बनाने की सेवा के लिए प्रतिबद्धहम सरकार से रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे - ट्विटर

कांग्रेस और भाजपा के बीच छिड़े टूलकिट विवाद को लेकर पुलिस के ट्विटर के ऑफिस पहुंचने के बाद ट्विटर ने अपने कर्मचारियों को लेकर चिंता जताई है। ट्विटर ने सरकार के साथ टकराव के बीच टूलकिट विवाद के साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरों और पुलिस की डराने की रणनीति के प्रति अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक बयान में ट्विटर ने कहा है कि कानून की पालना करने का प्रयास किया जाएगा। 

यह पहली बार है जब माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने डिजिटल नियमों पर खुलकर बात की है। इन नियमों के तहत उसे भारत में एक अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति, शिकायत प्रतिक्रिया तंत्र बनाने और कानूनी आदेश के 36 घंटों के दौरान सामग्री हटाने के लिए कहा गया है। 

ट्विटर के ने कहा कि वह भारत के लोगों के प्रति प्रतिबद्ध है। हमारी सेवा सार्वजनिक बातचीत और कोरोना महामारी में लोगों के समर्थन के स्रोत के रूप में महत्वपूर्ण साबित हुई है। अपनी सेवाओं को जारी रखने के लिए हम भारत के कानूनों का पालन करने का प्रयास करेंगे। लेकिन जैसा की हम पूरी दुनिया में करते हैं, हम पारदर्शिता के सिद्धांतों और हर आवाज को सशक्त बनाने की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। कानून के अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी और निजता की रक्षा के लिए निर्देशित रहेंगे। 

साथ ही ट्विटर ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों के संबंध में हालिया घटनाओं और जिन लोगों की हम सेवा करते हैं उनके लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संभावित खतरे को लेकर चिंतित हैं। हम भारत और दुनिया के नागरिक समाज में नए आइटी नियमों के मूल तत्वों के जवाब में पुलिस की धमकाने की रणनीति से चिंतित हैं। हम उन तत्वों में बदलाव की वकालत करने की योजना बना रहे हैं, जो कि मुक्त और खुली बातचीत को रोकते हैं। साथ ही ट्विटर ने कहा कि हम सरकार से रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे। 

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने सोमवार को कथित ‘टूलकिट’ के बारे में एक शिकायत की जांच के संबंध में ट्विटर इंडिया को नोटिस भेजा था। दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम में ट्विटर के दफ्तरों पर पुलिस के दो दल भी पहंचे थे। 

Web Title: twitter says concerned about india staff safety after police visit amid toolkit row

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे