ट्विटर ने ब्लू टिक की सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की, फिलहाल इन देशों में लागू
By आजाद खान | Updated: November 6, 2022 07:54 IST2022-11-06T07:22:42+5:302022-11-06T07:54:42+5:30
बताया जा रहा है कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है, तब से कुछ न कुछ बदलाव का एलान किए जा रहे है। इसी बदलाव का एक नतीजा है कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए अब आपको पैसे भी देने होंगे।

ट्विटर लोगो और एलन मस्क (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
वाशिंटन डीसी: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने आठ डॉलर प्रति माह की दर से सब्सक्रिप्शन सेवा की शुरुआत की कर दी है। इस सेवा का भुगतान अब नीले निशान वाले सत्यापित खाते के लिए भी करना होगा।
आपको बता दें कि एलन मस्क ने ट्विटर का स्वामित्व हासिल करने के बाद मंच के सत्यापन प्रणाली में बदलाव कर रहे हैं जिसकी कड़ी में यह बदलाव है। इस सेवा के लिए पैसे देने की बात एलन मस्क ने बहुत पहले ही की थी।
ट्विटर ने क्या कहा
एलन मस्क की कंपनी ट्विटर ने अपने आठ डॉलर वाली पेड ब्लू टिक सर्विस को शुरू कर दी है। इस सेवा को अभी दुनिया के कुछ देशों में ही शुरू किया गया है जिनमें अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन शामिल है।
एप्पल आईओएस उपकरण के लिए ट्विटर ने कहा कि वैसे उपयोगकर्ता जो ‘अब नया खाता बनाएंगे’ वे अपने नाम के साथ नीला निशान प्राप्त कर सकेंगे जैसा कि प्रमुख हस्तियों, कंपनियों और नेताओं के खाते में अबतक होता था।
गौरतलब है कि यह बदलाव ट्विटर के वर्ष 2009 में शुरू सत्यापन प्रणाली के खत्म होने का संकेत है, जो बड़ी हस्तियों के खातों को सत्यापित करने के लिए शुरू की गई थी।
ब्लू टिक में क्या-क्या फीजर्स मिलेंगे
ट्विटर ने ब्लू टिक की कीमत आठ डॉलर रखी है जो देश के करेंसी एक्सचेंज के हिसाब से बदले रहेंगे। भारत में इसकी कीमत करीब 661 रुपए होगी लेकिन अभी भी इसकी कीमत की पुष्टी नहीं हुई है। ब्लू टिक को लेकर इससे पहले एलन मस्क ने कई ट्वीट भी किए है जिसमें उन्होंने बताया कि अब फीस देकर कोई भी ब्लू टिक ले सकता है।
यही नहीं जो लोग ब्लू टिक की सेवा को खरीदेंगे उन्हें और भी कुछ फायदे दिए जाएंगे। इन फायदों के बारे में नीचे बताए गए है।
---ब्लू टिक वाले यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी जिससे स्पैम और स्कैम पर लगाम लगेगा
---ऐसे यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो को अब पोस्ट भी कर सकेंगे।
---इन यूजर्स को एड्स भी कम यानी नार्मल यूजर्स के मुकाबाले आधे एड्स देखने को मिलेंगे।
--- ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं लेकिन यह तब संभव होगा जब पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं।