ट्विटर के नए सर्च प्रॉम्प्ट से किसी भी आपदा में मिलेगी सटीक जानकारी, मदद खोजने के लिए ये हैशटैग होंगे उपयोगी

By रजनीश | Updated: July 16, 2020 17:22 IST2020-07-16T17:22:30+5:302020-07-16T17:22:30+5:30

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर किसी भी मुद्दे को ट्रेंड कराया जा सकता है। इससे जरूरत पड़ने पर लोगों को मदद भी मिलती है। कोरोना के दौरान भी ट्विटर के जरिए लोगों को मदद और जरूरी सुविधाएं मिलने में आसानी हुई।

Twitter launches a dedicated search prompt in India to help people about disaster relief efforts | ट्विटर के नए सर्च प्रॉम्प्ट से किसी भी आपदा में मिलेगी सटीक जानकारी, मदद खोजने के लिए ये हैशटैग होंगे उपयोगी

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsट्विटर का आपदा सर्च प्रॉम्प्ट भारत में आईओएस, एंड्रॉयड और मोबाइल ट्विटर पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा।ट्विटर ने कहा कि इस सुविधा की समीक्षा समय-समय पर ट्विटर की टीम द्वारा की जाती रहेगी।

किसी भी तरह की आपदा के बारे में लोगों को सबसे पहले जानकारी देने के लिए ट्विटर ने नया सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया है। विश्वसनीय और प्रमाणिक जानकारी देने के लिए ट्विटर इंडिया ने एनडीआरफ के साथ साझेदारी की है। नए अपडेट के बाद जब भी कोई आपदा राहत से जुड़े कुछ कीवर्ड खोजेगा तो ट्विटर तुरंत उससे जुड़ी संबंधित जानकारी और मदद के स्रोतों के बारे में जानकारी देगा।

यह ट्विटर के #ThereIsHelp प्रॉम्प्ट का विस्तार है, जो विशेष रूप से जनता के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर स्पष्ट, विश्वसनीय जानकारी खोजने के लिए शुरू किया गया था। ट्विटर का यह आपदा सर्च प्रॉम्प्ट भारत में आईओएस, एंड्रॉयड और मोबाइल ट्विटर पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। 

इस नई सुविधा की लॉन्चिंग पर एनडीआरएफ के महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने कहा, जहां प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों तरह की आपदाएं निस्संदेह व्यापक मानवीय कहर का कारण बन सकती हैं, वहीं खुला इंटरनेट और सोशल मीडिया लोगों को एक-दूसरे तथा सरकारी एजेंसियों के साथ जुड़ने में सक्षम बना कर काफी लाभ पहुंचा सकता है। 

वास्तविक समय पर संवाद की सुविधा उपलब्ध कराने की ट्विटर की क्षमता ने यह सुनिश्चित किया है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सहज रूप से उपलब्ध हो जाती है।

ट्विटर ने कहा कि इस सुविधा की समीक्षा समय-समय पर ट्विटर की टीम द्वारा की जाती रहेगी। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर तुरंत परिणाम दे रहे हैं या नहीं। ट्विटर ने इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कुछ सर्च की-वर्ड्स भी सुझाए हैं। 

इन की-वर्ड्स में #cyclone, #DisasterRelief, #earthquake, #flood, #floods, #heavyrainfall, #hurricane, #Landslides, #NDMA, #NDRF, #rain, #rainfall, #SDRF, #storm, #thunderstorm, #tsunami, #आंधी, #आंधीतूफान, #आपदा, #एनडीआरएफ, #चक्रवात, #तूफान, #बाढ़, #बारिश, #भूकंप, #भूचाल, #भूस्खलन, #राज्यआपदाप्रतिक्रियाबल, #सुनामी, #राष्ट्रीयआपदाप्रतिक्रियाबल, #राष्ट्रीयआपदाप्रबंधनएजेंसी जैसे हैशटैग हैं। हैशटैग (#) के साथ इन की-वर्ड्स को लिखने पर आपको जरूरी जानकारी और मदद उपलब्ध होगी।

Web Title: Twitter launches a dedicated search prompt in India to help people about disaster relief efforts

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर