'ट्विटर फाइल्स' के तहत एक और खुलासा! यूजर्स के अकाउंट और पोस्ट को चुपके से कर दिया जाता था ब्लैकलिस्ट, एक खास ग्रुप करता था ये काम

By विनीत कुमार | Published: December 9, 2022 11:54 AM2022-12-09T11:54:59+5:302022-12-09T12:43:48+5:30

पिछले हफ्चे चर्चा में आई 'ट्विटर फाइल्स' की दूसरी कड़ी के तहत एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्विटर का पुराना प्रबंधन कई तरह के 'सेंसर' लगाता था। कई यूजर्स की रीच, पोस्ट आदि को ब्लैकलिस्ट किया जाता था और इसकी जानकारी भी यूजर को नहीं दी जाती थी। खासकर कई दक्षिणपंथी पोस्ट या विचारकों को 'सर्च ब्लैकलिस्ट' और 'ट्रेंड ब्लैकलिस्ट' में रखा गया था।

'Twitter Files' part 2 revelation! Accounts and posts of users were secretly blacklisted | 'ट्विटर फाइल्स' के तहत एक और खुलासा! यूजर्स के अकाउंट और पोस्ट को चुपके से कर दिया जाता था ब्लैकलिस्ट, एक खास ग्रुप करता था ये काम

'ट्विटर फाइल्स' के तहत एक और खुलासा! यूजर्स के अकाउंट और पोस्ट को चुपके से कर दिया जाता था ब्लैकलिस्ट, एक खास ग्रुप करता था ये काम

Highlightsट्विटर फाइल्स की दूसरी कड़ी में दावा- पुराना प्रबंधन अनुचित तरीके से यूजर्स के पोस्ट को करता था ब्लैकलिस्ट।दक्षिणपंथी पोस्ट और विचारकों को खास तौर पर 'सर्च ब्लैकलिस्ट' और 'ट्रेंड ब्लैकलिस्ट' में रखा गया।पत्रकार बारी वाइज ने कई ट्वीट कर किए बड़े खुलासे, एलन मस्क ने भी वाइज के ट्वीट को रिट्वीट किया है।

वॉशिंगटन: एलन मस्क के ट्विटर पर अधिग्रहण और बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी के बाद कंपनी अब कथित तौर पर पुराने प्रबंधन द्वारा अपनाई गई कुछ 'गुप्त नीतियों' के खुलासे को लेकर सुर्खियों में है। इनका खुलासा 'द फ्री प्रेस' की संपादक बारी वाइज ने कई ट्वीट कर किए हैं। इसे हाल में चर्चा में आई 'ट्विटर फाइल्स' की दूसरी कड़ी कहा जा रहा है। दिलचस्प ये है कि मस्क ने भी बैरी वाइज के ट्वीट को इन्हें रिट्वीट किया है।

'यूजर्स को बिना बताए कई पोस्ट किए जाते थे ब्लैकलिस्ट'

बारी वाइज ने एक ट्वीट में कहा, 'नई ट्विटर फाइल्स जांच से पता चलता है कि ट्विटर कर्मचारियों की एक टीम ब्लैकलिस्ट्स बनाती थी। ऐसे ट्वीट जो पसंद नहीं होते हैं, उन्हें ट्रेंडिंग में आने से रोका जाता था, और सक्रिय रूप से पूरे खातों या यहां तक ​​​​कि ट्रेंडिंग विषयों की दृश्यता (विजिविलिटी) को गुप्त रूप से यूजर्स को सूचित किए बिना सीमित कर दिया जाता था।'

वाइज ने अपने ट्वीट में आगे कहा, 'ट्विटर का कभी मिशन था कि वह हर किसी को बिना किसी बाधा के विचारों को बनाने और सूचनाओं को साझा करने की शक्ति दे सके। हालांकि इसके बावजूद बाधाएं खड़ी की गईं।'

ट्विटर के पुराने प्रबंधन का आरोपों से इनकार

ट्विटर के पिछले प्रबंधन ने इस तरह किसी खास प्रतिबंध जैसी बातों की रिपोर्ट का खंडन किया है। वहीं, वाइज ने कहा कि ट्विटर के अधिकारियों और कर्मचारी किसी यूजर को लेकर खोज या किसी ट्वीट की रीच को ब्लॉक या सीमित करने के लिए 'विजिविलिटी फिल्टरिंग या वीएफ' जैसे टूल का इस्तेमाल करते थे। 

वाइज ने दावा किया कि 'VF' यूजर की विजिविलिटी पर ट्विटर के नियंत्रण को बताता है। उन्होंने कहा, ' इसने VF का इस्तेमाल किसी यूजर्स की खोजों को ब्लॉक करने के लिए, किसी विशेष ट्वीट के खोज की क्षमता के दायरे को सीमित करने के लिए, चुनिंदा यूजर्स की पोस्ट को ट्रेंडिंग पेज पर प्रदर्शित होने से रोकने के लिए और हैशटैग खोजों में शामिल करने से रोकने के लिए किया।' 

वाइज ने कहा कि एक चुनिंदा ग्रुप एक दिन में 200 'मामलों' को देखता था और तय किया जाता था कि कुछ यूजर्स की रीच को सीमित किया जाना है या नहीं।

दक्षिणपंथी विचारकों पर रहती थी नजर

बारी वाइज के अनुसार कई दक्षिणपंथी विचारकों को पुराने प्रबंधन द्वारा 'सर्च ब्लैकलिस्ट' और 'ट्रेंड ब्लैकलिस्ट' में रखा गया था। वाइज ने इस संबंध में स्क्रिनशॉट भी शेयर किए।

बताते चलें कि पिछले हफ्ते, मस्क से मिले सहयोग की बदौलत पत्रकार मैट टैबी ने 'ट्विटर फाइल्स' की पहली कड़ी प्रकाशित की थी। इसमें ट्विटर के आंतरिक कम्यूनिकेशन से जुड़ी कुछ बातों का खुलासा किया गया था। इसमें बताया गया था कि कैसे ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन के लैपटॉप से लीक हुई बातों से जुड़ी खबरों को ब्लॉक किया था। यह 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले का घटनाक्रम था।

Web Title: 'Twitter Files' part 2 revelation! Accounts and posts of users were secretly blacklisted

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे