Twitter सीईओ ने किया कंफर्म, यूजर्स को कभी नहीं मिलेगा ये खास फीचर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 18, 2020 12:09 PM2020-01-18T12:09:27+5:302020-01-18T12:10:21+5:30

Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ट्विटर यूजर्स को पोस्ट किए गए ट्वीट्स में बदलाव करने के लिए एडिट का बटन या ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।

Twitter CEO Jack Dorsey confirm that Website will never get an Edit button | Twitter सीईओ ने किया कंफर्म, यूजर्स को कभी नहीं मिलेगा ये खास फीचर

Twitter सीईओ ने किया कंफर्म, यूजर्स को कभी नहीं मिलेगा ये खास फीचर

Highlightsट्विटर यूजर्स को पोस्ट किए गए ट्वीट्स में बदलाव करने के लिए एडिट का बटन या ऑप्शन नहीं दिया जाएगाट्विटर पर Edit का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के यूजर्स को लंबे समय से वेबसाइट में एडिट ऑप्शन का इंतजार था। वहीं, Twitter के सीईओ जैक डॉर्सी ने एक बयान में भी कहा था कि उनकी वेबसाइट को जल्द ही एडिट ऑप्शन दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स अपने ट्ववीट एडिट कर सकेंगे। हालांकि अब खबर आ रही है कि ट्विटर पर Edit का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।

Wired के साथ हुई बातचीत में डॉर्सी ने कहा कि ट्विटर यूजर्स को पोस्ट किए गए ट्वीट्स में बदलाव करने के लिए एडिट का बटन या ऑप्शन नहीं दिया जाएगा। ट्विटर पर एडिट का ऑप्शन देने के सवाल पर डॉर्सी ने कहा, 'हम शायद ऐसा कभी नहीं करेंगे।' उन्होंने कहा कि प्लैटफॉर्म पर एडिट का ऑप्शन न देने का आइडिया ट्विटर के ओरिजनल डिजाइन और पहचान से जुड़ा है।"

ट्विटर सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा, 'हम एक एसएमएस या टेक्स्ट मेसेज सर्विस के तौर पर शुरू हुए थे और जैसा आप सबको पता है, किसी टेक्स्ट को एक बार भेजने के बाद आप उसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते।' इसके साथ ही ट्विटर पर एडिट ऑप्शन ना दिए जाने का कारण यह भी है कि यूजर्स अपने ट्वीट काफी शेयर होने और पंसद किए जाने के बाद उसमें एडिट कर के झूठी अफवाहें या जानकारी फैला सकते हैं। 

उन्होंने कहा, 'इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम शायद कभी यह फीचर यूजर्स को नहीं देंगे।'

Web Title: Twitter CEO Jack Dorsey confirm that Website will never get an Edit button

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे