पार्टनर पर रखना चाहते हैं नजर तो ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 26, 2018 17:28 IST2018-01-26T17:18:50+5:302018-01-26T17:28:16+5:30

आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको आपके पार्टनर को ट्रैक करेगा।

track your partners activities by these mobile apps | पार्टनर पर रखना चाहते हैं नजर तो ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद

पार्टनर पर रखना चाहते हैं नजर तो ये ऐप्स करेंगे आपकी मदद

अगर आपको अपने पार्टनर पर शक है और आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो कुछ आसान तरीकों से आप अपने पार्टनर पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ऑनलाइन कुछ ऐसी ऐप्स मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर से जुड़ी सारी जानकारी अपने पा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो आपको बताएंगे कि इस वक्त आपका पार्टनर क्या कर रहा है?

Find Partner

यह ऐप GPS की मदद से आपके पार्टनर, परिवार या बच्चों के लोकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाता है। आपको इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पहली बार रजिस्टर करना होगा जिसके बाद ये आपको समय-समय पर जानकारी देता रहेगा।

Couple Monitor

कपल मॉनिटर आपके पार्टनर के लोकेशन को ट्रैक करने, फोन कॉल अपडेट्स, टेक्स्ट मैसेज की जानकारी पाने के लिए आप इस एप की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा वीडियोज, फोटोज, ऑडियो रेकॉर्डिंग्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Couple Tracker

कपल ट्रैकर ऐप की मदद से अपने पार्टनर की फोन कॉल डिटेल, टेक्स्ट मैसेज हिस्ट्री, लोकेशन, डिलीट किए गए मैसेज को देख सकते हैं। इससे आप पार्टनर के सोशल मीडिया एक्टिविटी को भी ट्रैक कर सकते हैं।

Couple Keeper

कपल कीपर ऐप आपको लोकेशन ट्रैकिंग, ऐक्टिविटी डीटेल्स आदि की जानकारी देता है। साथ ही, पार्टनर के स्मार्टफोन में टेक्स्ट मैसेज, कॉल डिटेल पर भी नजर रखता है।

Track coupled

इस ऐप की मदद से आप अपने पार्टनर की कॉल, मैसेज डीटेल्स की जानकारी आसानी से पा सकते हैं। GPS लोकेशन के अलावा, यह पार्टनर के फोन के सभी इनकमिंग-आउटगोइंग कॉल्स को ट्रैक करता है।

Web Title: track your partners activities by these mobile apps

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे