नई दिल्ली, 6 जुलाई: डिजिटल डिवाइस मेकर Toreto ने भारत में अपना रोर स्टीरियो इयरफ़ोन लॉन्च किया है। Roar stereo इयरफ़ोन की कीमत 1,099 रुपए रखी गई है। हालांकि, यह इयरफ़ोन भारत के लीडिंग ई-कॉमर्स साइट्स पर 440 रुपए के डिस्काउंटेड प्राइस में मिल रहे है। यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए है।
इसे भी पढ़ें: आपको बिना बताए Chrome और Firefox चुरा रहे हैं आपकी निजी जानकारियाँ, ऐसे सुरक्षित रखें डेटा
कंपनी का दावा है कि आईफोन और एंड्रॉयड फोन के लिए आने वाले सभी इयरफ़ोनस को यह इयरफ़ोन कड़ी चुनौती देगा। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन यूजर्स फ्रेंडली है और सभी एज ग्रुप के लोगों के लिए यह पहनने में आसान है।
इसे भी पढ़ें: Jio Phone 2 बुक करना चाहते हैं ? यह है तरीका
Roar Stereo के फीचर्स
इस इयरफ़ोन की फ्रिक्वेंसी रेट 20Hz से 20kHz के बीच है। कंपनी का कहना है कि इस इयरफ़ोन की साउंड क्वालिटी बेहद उम्दा है। Toreto के ये इयरफ़ोनस लैपटॉप, टैबलेट, MP3/MP4 प्लेयर्स, पर्सनल कंप्यूटर, एंड्रॉइड व आईओएस एवं वींडो हर डिवाइस को सपोर्ट करेंगे। इस इयरफ़ोन में गोल्ड-प्लेटिड जैक दिए गए हैं। यह इयरफ़ोनस कस्टमर्स के लिए ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं।