Toreto ने लॉन्च किया BRIO 2 पावर बैंक, एलईडी डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 27, 2018 18:15 IST2018-11-27T18:15:50+5:302018-11-27T18:15:50+5:30

BRIO 2 को रखना और इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह यूजर्स को गैजेट्स की तेजी से खत्म हो रही बैटरी की समस्या को दूर करता है क्योंकि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही यूजर इस पावर बैंक की मदद से एक साथ दो डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं।

Toreto Launched BRIO 2 Power Bank with LED Display and 10000mAh Battery | Toreto ने लॉन्च किया BRIO 2 पावर बैंक, एलईडी डिस्प्ले और 10,000mAh बैटरी से लैस

Toreto Launched BRIO 2 Power Bank

इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल प्रोडक्ट कंपनी Toreto ने अपना नया पावर बैंक ब्रायो 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,399 रुपये रखी है। एलईडी डिस्प्ले से लैस BRIO 2 पावर और स्टाइल का शानदार कॉम्बीनेशन है।

कम्पनी के मुताबिक,  ब्रायो 2 को रखना और इस्तेमाल करना काफी आसान है। यह यूजर्स को गैजेट्स की तेजी से खत्म हो रही बैटरी की समस्या को दूर करता है क्योंकि यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही यूजर इस पावर बैंक की मदद से एक साथ दो डिवाइसेज को चार्ज कर सकते हैं।

BRIO 2 की खासियत यह है कि इसमें लगा एलईडी डिस्प्ले यूजर को यह बताताहै कि पावर बैंक में कितनी बैटरी बची है। इससे पावर बैंक को बार-बार चेक करने की जरूरत नहीं पड़ती। ब्रायो 2 को आप चलते-फिरते  या फिर काम के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका स्लीक डिजाइन इसे कहीं भी कैरी करने की आजादी देता है।

BRIO 2 Power Bank
BRIO 2 Power Bank

BRIO 2 के स्पेसिफिकेशन

ब्रायो 2 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह न सिर्फ ड्यूल आउटपुट पोर्ट के साथ आता है बल्कि इसमें ड्यूल इन-पुट पोर्ट भी हैं। 10,000 एमएएच बैटरी से लैस ब्रायो 2 काफी तेजी से आपके गैजेट्स को चार्ज कर सकता है। आप इसकी मदद से आप दो 5 वॉल्ट डिवाइसेज को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। लिथियम पॉलीमर बैटरी से लैस ब्रायो 2 स्टायलिश काले रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

BRIO 2 की कीमत और उपलब्धता

ब्रायो 2 की कीमत 2,399 रुपये रखी गई है। इसे सभी ई-कामर्स प्लेटफार्म के अलावा देश भर के रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

Web Title: Toreto Launched BRIO 2 Power Bank with LED Display and 10000mAh Battery

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे