फैजल सिद्दीकी मामले में टिकटॉक ने दी सफाई, वीडियो हटाने के साथ ही डिलीट किया अकाउंट

By रजनीश | Updated: May 19, 2020 20:16 IST2020-05-19T20:16:14+5:302020-05-19T20:16:14+5:30

फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी का भाई है। आमिर भी हाल ही में विवादों में घिरे रहे हैं। आमिर ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि क्‍यों यूट्यूब से ज्‍यादा टिकटॉक बेहतर है।

tiktok statement on faisal siddiqi issue youtube vs tiktok | फैजल सिद्दीकी मामले में टिकटॉक ने दी सफाई, वीडियो हटाने के साथ ही डिलीट किया अकाउंट

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsवायरल वीडियो में फैजल एक लड़की पर पानी फेंकता हुआ दिख रहा है जिसे एसिड बताया जाता है।अगले सीन में लड़की के चेहरे पर लाल रंग का काफी मेकअप होता है जिससे यह दिखाने की कोशिश की गई कि लड़की का चेहरा जल गया है।

फेमस टिकटॉक स्‍टार फैजल सिद्दीकी के मामले में टिकटॉक ने सफाई दी है। टिकटॉक प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को उनके प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सेवा की शर्तें और कम्यूनिटी गाइडलाइन में यह स्पष्ट है कि हमारे प्लेटफॉर्म किन चीजों को एक्सेप्ट नहीं किया जाता। 

टिकटॉक ने कहा कि हमारी पॉलिसी के मुताबिक किसी को खतरा पहुंचाने वाले, शारीरिक नुकसान पहुंचाने वाले और महिलाओं के खिलाफ अपराध को महिमामंडन करने वाले कंटेंट को बढ़ावा देना हमारी पॉलिसी में नहीं है। 

टिकटॉक ने आगे कहा कि फैजल का कंटेंट हमारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाला था। इसके लिए हमने कंटेंट को हटा दिया है और उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही हम कानूनी एजेंसी से सलाह भी ले रहे हैं। 

क्या है पूरा मामला
मामला एक वीडियो से जुड़ा है जिसमें फैजल सिद्दीकी नाम का टिकटॉकर लड़कियों पर एसिड अटैक का महिमामंडन करता नजर आ रहा है। फैजल के 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। 

वायरल वीडियो में वह एक लड़की पर पानी फेंकता हुआ दिख रहा है जिसे एसिड बताया जाता है। वह लड़की से कहता है कि उसने उन्‍हें दूसरे लड़के के लिए छोड़ दिया ना। अगले सीन में लड़की के चेहरे पर लाल रंग का काफी मेकअप होता है जिससे यह दिखाने की कोशिश की गई कि लड़की का चेहरा जल गया है।

बता दें, फैजल सिद्दीकी टीम नवाब के मेंबर और टिकटॉकर आमिर सिद्दीकी का भाई है। आमिर भी हाल ही में विवादों में घिरे रहे हैं। आमिर ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि क्‍यों यूट्यूब से ज्‍यादा टिकटॉक बेहतर है। इसके बाद तो यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक की वर्चुअल जंग छिड़ गई। 

इसके जवाब में फेमस यूट्यूबर कैरीमिनाती ने एक वीडियो जारी कर आमिर को रोस्‍ट किया था। बाद में विवाद बढ़ता देख यूट्यूब ने भी अपने प्‍लैटफॉर्म से कैरी का वीडियो हटा दिया।

Web Title: tiktok statement on faisal siddiqi issue youtube vs tiktok

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे