TikTok यूजर्स हो जाएं अलर्ट, ऐप में मिला बग, हैकर्स के निशाने पर आपका अकाउंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: January 9, 2020 14:18 IST2020-01-09T14:18:39+5:302020-01-09T14:18:39+5:30

सिक्योरिटी फर्म चेकप्वाइंट को TikTok ऐप में एक बग मिला है। इसके जरिए हैकर्स आपके टिकटॉक अकाउंट को हैक कर सकते हैं।

tiktok app security bug issues alert hackers may hack user account | TikTok यूजर्स हो जाएं अलर्ट, ऐप में मिला बग, हैकर्स के निशाने पर आपका अकाउंट

TikTok यूजर्स हो जाएं अलर्ट, ऐप में मिला बग, हैकर्स के निशाने पर आपका अकाउंट

Highlightsटिकटॉक भारत समेत दुनिया भर में तेजी से पॉपुलर ऐप हैसिक्योरिटी फर्म चेकप्वाइंट को TikTok ऐप में एक बग मिला हैहैकर्स आपके अकाउंट पर शेयर किए गए फोटो- वीडियो के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं

चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (Tiktok) भारतीय यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर है। भारत में टिकटॉक की लोकप्रियता उसके डाउनलोड को देखकर ही समझा जा सकता है। लेकिन टिकटॉक यूजर्स के लिए बुरी खबर है।

दरअसल, सिक्योरिटी फर्म चेकप्वाइंट को TikTok ऐप में एक बग मिला है। इसके जरिए हैकर्स आपके टिकटॉक अकाउंट को हैक कर सकते हैं। चेकप्वाइंट ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि टिकटॉक ऐप में वायरस के चलते इसके यूजर्स को मैलिशस लिंक के साथ टेक्स्ट मैसेज करना मुमकिन था।

इसके साथ ही TikTok ऐप में मिले बग का फायदा उठाकर हैकर्स आपके अकाउंट को खुद पूरा कंट्रोल कर सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हैकर्स आपके अकाउंट पर शेयर किए गए फोटो- वीडियो के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं।

बता दें कि टिकटॉक भारत समेत दुनिया भर में तेजी से पॉपुलर ऐप है। रिसर्च फर्म ने 20 नवंबर को अपनी रिपोर्ट पेश की थी।

रिसर्च फर्म की रिपोर्ट सामने आने के बाद टिकटॉक ने इस बग को फिक्स कर लिया है। कंपनी के मुताबिक 15 दिसंबर को कंपनी ने यह बग फिक्स कर दिया है। गौर करें तो इस तरह के ऐप में बग का मामला पहले भी कई बार सामने आ चुका है।

ऐसे सुरक्षित रखें अपना डेटा

साइबर रिसर्च फर्म ने यह कंफर्म किया है कि ऐप के लेटेस्ट वर्जन में सभी बग्स को फिक्स कर लिया गया है। यानी यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए अपना टिकटॉक ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से अपडेट कर लेना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी तरह के अंजान लिंक पर क्लिक न करें इससे हैकर्स को आपके अकाउंट का एक्सेस मिल सकता है।

English summary :
Chinese short video app Tiktok (Tiktok) is quite popular among Indian users. Tik Tok popularity in India can only be understood by looking at its download. But Ticketlock is bad news for users.


Web Title: tiktok app security bug issues alert hackers may hack user account

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे