लाइव न्यूज़ :

भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देंगे ये स्मार्टफोन्स, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 20, 2018 13:51 IST

हम अपनी इस खबर में आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल पेश किए जाएंगे।

Open in App

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कंपनियों के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च होने शुरू हो चुके हैं। साल 2018 की शुरूआत में सैमसंग ने अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। वही, नोकिया, मोटो और आसुस ने भी अपने स्मार्टफोन्स को मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में पेश कर दिए हैं। हम अपनी इस खबर में आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल पेश किए जाएंगे।

नोकि‍या ने MWC 2018 के पहले दिन फोन को किया था पेश 

आपको बता दें कि सैमसंग से पहले नोकिया ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पेश करने की घोषणा की थी। बर्सि‍लोना में हुए MWC 2018 इवेंट में नोकिया ने अपने 5 स्मार्टफोन्स के साथ जलवा बिखेरना शुरु किया था। HMD ग्लोबल ने नोकिया 8110 4G फीचर फोन के साथ नोकिया 1, नोकिया 6 (2018), नोकिया 7 प्लस और नोकिया 8 सिरोको स्मार्टफोन को लॉन्‍च कि‍या है। कंपनी की घोषणा की गई है कि यह सभी फोन अप्रैल से बाजार में खरीदने के लि‍ए उपलब्‍ध होंगे।

 कंपनी ने नोकिया 8 ​सिरोको का अंर्तराष्ट्रीय मूल्य 749 यूरो यानी करीब 60,000 रुपये के करीब है। वहीं, नोकिया 7 प्लस की कीमत 399 यूरो यानी तकरीबन 27,000 रुपये है। नोकिया 6 (2018) का प्राइस कंपनी ने 279 यूरो यानी तकरीबन 22,000 रुपये तय कि‍या है। नोकिया 1 के बारे में कंपनी ने कहा है कि‍ यह नोकिया का सबसे सस्ते स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 85 यूएस डॉलर यानी करीब 5,500 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने नोकिया 8110 4जी फीचर फोन भी लॉन्‍च कि‍या है जो कि‍ 6,300 रुपये ( 79 यूरो) में मि‍लेगा। नोकिया 8110 4जी के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि‍ यह फोन 1996 में लॉन्च किए नोकिया 8110 का अपडेट वर्ज़न है। Sony ने भी लॉन्‍च कि‍ए 2 नए स्‍मार्टफोन 

दुनि‍या के सबसे बड़े टेक इवेंट 'मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018' में स्मार्टफोन निर्माता और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने 2 नए स्मार्टफोन पेश कि‍ए थे। बार्सिलोना में चल रहे इस इवेंट में सोनी ने Xperia XZ2 और Xperia XZ2 कॉम्‍पैक्‍ट स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री मार्च में शुरू करेगी। सोनी  Xperia XZ2 और सोनी एक्सपीरिया XZ2 कॉम्‍पैक्ट स्मार्टफोन में यूजर्स 4K HDR वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे। सोनी एक्सपीरिया XZ2 की कीमत 799 यूरो (करीब 63,700 रुपये) होगी। वहीं, सोनी एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पेक्ट को 599 यूरो (करीब 47,800 रुपये) में बेचा जाएगा।

 

Vivo ने लॉन्च किया आधी स्क्रीन में फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला स्मार्टफोन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में Apex नाम का 'फुल व्यू' कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश किया। इस स्मार्टफोन में दुनिया का सबसे बड़ा स्क्रीन टू बॉडी अनुपात है और आधी स्क्रीन में डिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनिंग तकनीक है। वीवो ने इससे पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक से लैस वीवो एक्स20 प्लस यूडी उतारा था।

 वीवो का कैमरा भी हो जाता है फोल्‍ड

वीवो ने अपने कॉन्‍सेप्‍ट फोन में 8 मेगापिक्सल का एलिवेटिंग फ्रंट कैमरा दि‍या है। ऐसे में फोन की पूरी स्‍क्रीन पर कहीं कैमरा दि‍खाई नहीं देता, लेकि‍न जैसे ही आपको कैमरे का उपयोग करना होगा यह खुलकर सामने आ जाएगा। वहीं, यूज न होने पर यह फोल्‍ड हो जाएगा।

Avenir मोबाइल ने 16000mAh बैटरी के साथ फोन किया लॉन्च

Energizer के लायसेंस ब्रैंड Avenir ने इस इवेंट में अपने 3 नए स्मार्टफोन्स को पेश कर दिया है। कंपनी ने इन्हें Energizer Power Max P16K Pro, Energizer Power Max P490S और Energizer Hardcase H590S नाम से लॉन्च किया है। इन स्मार्टफोन्स की खासियत की अगर बात करें तो इनमें 4 कैमरे दिए गए हैं। यानी कि फोन के बैक साइड में 2 और फ्रंट पर 2 कैमरे दिए गए हैं। वहीं, कंपनी का एक फोन काफी चर्चा में है। कंपनी का पावर मैक्स P16के प्रो स्मार्टफोन में 16,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बता दें कि बाजार में मौजूद फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 4000 एमएएच बैटरी दी जा रही है, लेकिन कंपनी ने अपने फोन में 16000 एमएएच की बैटरी को शामिल किया है। इसलिए यह फोन अभी से चर्चा का विषय बन गया है।

LG V30S थिंक स्मार्टफोन ने दी दस्तक

LG ने V30S थिंक स्मार्टफोन के साथ दस्तक दी है। LG के इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम दिया गया है। साथ ही, कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 16+13 मेगापिक्सल का रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। ड्यूल रियर कैमरा एफ/1.6 अपर्चर व एफ/1.9 अपर्चर से लैस है। साथ ही कैमरे को एआई फीचर, ब्राइट मोड, एआई हैप्टिक और गूगल असिस्टें से जोड़ा गया है।

Asus ने लॉन्च किए जेनफोन 5 सीरीज के 3 नए स्मार्टफोन्स

वहीं, मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में आसूस ने भी अपने जेनफोन 5 सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। बार्सिलोना में हुए एक इवेंट में कंपनी ने आसूस ज़ेनफोन 5, ज़ेनफोन 5z और ज़ेनफोन 5 लाइट को पेश किया है। इन स्मार्टफोन्स की खासियत है कि इसमें AI फीचर, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले और ड्यूल कैमरा सिस्टम को शामिल किया गया है। तीनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम के चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इस ताइवानी कंपनी ने आसूस जेनफोन मैक्स (M1) स्मार्टफोन को भी पेश किया है।

ZTE ने ड्यूल कैमरा के साथ लॉन्च किए 3 नए बजट स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2108 इंवेट में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें ZTE ब्लेड V9, ZTE ब्लेड V9 वीटा और ZTE टेंपो गो नाम से शामिल किया है। ये फोन्स बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं। साथ ही, इनके फीचर्स की अगर बात करें तो यह खास फीचर्स से लैस है। आपको बता दें कि ZTE टेंप गो एंड्रॉयड गो ओपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है।

टॅग्स :स्मार्टफोनमोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया