स्मार्टफोन यूजर्स इन 8 खतरनाक ऐप से रहें सावधान, आसानी से चुरा सकते हैं आपके बैंक डिटेल

By अनुराग आनंद | Published: March 11, 2021 12:29 PM2021-03-11T12:29:52+5:302021-03-11T12:33:10+5:30

गूगल प्ले स्टोर पर आठ 'खतरनाक' ऐप पाए गए हैं जो आपके बैंक खाते को आसानी से खाली कर सकते हैं और यहां तक ​​कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन होने के बाद भी ये ऐप आपके बैंक डिटेल चुरा सकते हैं। 

These dangerous apps can steal your bank details from your smartphone | स्मार्टफोन यूजर्स इन 8 खतरनाक ऐप से रहें सावधान, आसानी से चुरा सकते हैं आपके बैंक डिटेल

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsरिसर्च में पाया गया कि कुछ खतरनाक वायरस हैं, जिसे 'क्लैस्ट 82' नाम से डब किया गया है। ये वायरस तेजी से इस समय आठ ऐप के जरिए फैल रहा है, जो बैंक डिटेल समेत दूसरे महत्वपूर्ण डेटा को चुरा सकता है।

नई दिल्ली: एक्सपर्ट ने मंगलवार को एंड्रॉइड स्मार्टफोन डिवाइस के यूजर्स के लिए एक गंभीर चेतावनी जारी की है। रिसर्चर ने कहा कि Google Play Store पर आठ 'खतरनाक' ऐप पाए गए हैं, जो आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है।

डीएनए इंडिया के मुताबिक, एक्सपर्ट का कहना है कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन सेटिंग होने के बाद भी ये ऐप आसानी से बैंक डिटेल समेत दूसरे महत्वपूर्ण डेटा की चोरी कर लेते हैं। ऐसे में शोधकर्ताओं ने कहा कि यदि इन 8 में से कोई भी ऐप आपके फोन में है, तो आपको उसे तुरंत फोन से हटा दें। 

रिसर्च में पाया गया कि कुछ खतरनाक वायरस हैं, जिसे 'क्लैस्ट 82' नाम से डब किया गया है। ये वायरस तेजी से इस समय आठ ऐप के जरिए फैल रहा है। एक्सपर्ट का मानना है कि हैकरों द्वारा ये खतरनाक वायरस आम लोगों के फोन से बैंक समेत दूसरे वित्तीय डिटेल को चुराने के लिए तैयार किया गया है। बता दें कि यह वायरस इतना अधिक खतरनाक था कि यह Google Play Protect द्वारा पकड़े जाने से बचने में भी सक्षम था।

यह ऐप स्मार्टफोन में मौजूद फाइनेंशियल डेटा को चुराने का मौका हैकर को देता है-

एक्सपर्ट ने रिसर्च में जिन 8 ऐप का पता किया है, ये ऐप हैकर को दूर बैठकर आपके स्मार्टफोन में मौजूद फाइनेंशियल डेटा को चुराने का मौका प्रदान करता है। साथ में, ये वायरस आपके बैंकिंग ऐप्स को हाईजैक कर सकते हैं, यहां तक ​​कि टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) कोड भी रोक सकते हैं।

इन ऐप व वायरस की मदद से हैकर आपके स्मार्टफोन को यहां तक कंट्रोल कर सकते हैं कि वह दूर बैठकर भी आपके फोन में नए ऐप इंस्टाल कर सकते हैं। यही नहीं वह फोन के सभी ऐप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 

जानें ऐसे खतरनाक 8 ऐप कौन से हैं-

1. Cake VPN (com.lazycoder.cakevpns)

2. Pacific VPN (com.protectvpn.freeapp)

3. eVPN (com.abcd.evpnfree)

4. BeatPlayer (com.crrl.beatplayers)

5. QR/Barcode Scanner MAX (com.bezrukd.qrcodebarcode)

6. Music Player (com.revosleap.samplemusicplayers)

7. tooltipnatorlibrary (com.mistergrizzlys.docscanpro)

8. QRecorder (com.record.callvoicerecorder
 

Web Title: These dangerous apps can steal your bank details from your smartphone

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे