2018 के ये हैं सबसे खराब पासवर्ड, कहीं आपका पासवर्ड भी तो इसमें शामिल नहीं!

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: December 16, 2018 07:54 IST2018-12-16T07:54:35+5:302018-12-16T07:54:35+5:30

सिक्योरिटी फर्म स्प्लैशडेटा ने 2018 में सबसे ज्यादा हैक होने वाले पासवर्ड का खुलासा किया है। हैक होने वाले पासवर्ड में सबसे टॉप पर रहा 123456। वहीं, दूसरे नंबर पर Password है।

These Are 25 Worst Password Worldwide of 2018 | 2018 के ये हैं सबसे खराब पासवर्ड, कहीं आपका पासवर्ड भी तो इसमें शामिल नहीं!

Worst Password Worldwide of 2018

Highlightsस्प्लैशडेटा ने 2018 में सबसे ज्यादा हैक होने वाले पासवर्ड का खुलासा कियाहैक होने वाले पासवर्ड में सबसे टॉप पर रहा 123456लगातार पांचवें साल से ये दोनों ही पासवर्ड टॉप पर हैं

दुनियाभर में साइबर हैकिंग आज एक बड़ा खतरा बन चुका है। आए दिन हैकिंग और पासवर्ड चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन पासवर्ड के मामले में लोग अब भी उतने सचेत नहीं हुए हैं। यूजर्स अपने अकाउंट के पासवर्ड को सुरक्षित नहीं रखते हैं। इसका उदाहरण हर साल जारी की गई सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट में मिलता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म स्प्लैशडेटा ने 2018 में सबसे ज्यादा हैक होने वाले पासवर्ड का खुलासा किया है। हैक होने वाले पासवर्ड में सबसे टॉप पर रहा 123456। वहीं, दूसरे नंबर पर Password है।

बता दें कि लगातार पांचवें साल से ये दोनों ही पासवर्ड टॉप पर हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स पासवर्ड को लेकर लगातार चेतावनी देते रहते हैं। इसके बावजूद दुनिया भर में लाखों लोग अपने ई-मेल, स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और दूसरे डिवाइसेज को प्रोटेक्ट करने के लिए कमजोर और आसानी से पता लगाए जा सकने वाले पासवर्ड रख रहे हैं। ये पासवर्ड दुनियाभर में लोगों के बीच इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। पासवर्ड मैनेजमेंट कंपनी स्प्लैश आईडी ने सालाना 100 खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है।

passwords
passwords

ये हैं 25 सबसे 'खराब' पासवर्ड 

इन पासवर्ड की लिस्ट में 123456 और Password के बाद तीसरे नंबर पर 123456789 है। वहीं, चौथे नंबर पर 12345678, पांचवें नंबर पर 12345, छठवें नंबर पर 111111, सातवें नंबर पर 1234567 हैं। इसके अलावा, सबसे खराब पासवर्ड की इस लिस्ट में sunshine, qwerty, iloveyou, princess, admin, welcome, 666666, abc123, football, 123123, monkey, 654321, !@#$%^&*, charlie, aa123456, donald, password1 और qwerty123 शामिल हैं। 

साइबर सिक्योरिटी फर्म ने सलाह दी है कि यूजर अलग-अलग लॉगिन के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करने पर अगर हैकर्स को कोई एक पासवर्ड मिलता है तो वह आपके दूसरे ई-मेल, डिवाइसेज में सेंधमारी नहीं कर पाएगा।

Web Title: These Are 25 Worst Password Worldwide of 2018

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे