ये 5 पॉपुलर स्मार्टफोन्स हैं यूजर्स की पहली पसंद, खरीदें 15,000 रुपये से भी कम कीमत में

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 10, 2018 06:44 PM2018-05-10T18:44:24+5:302018-05-10T18:44:24+5:30

हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत वाले उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया है। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

These 5 famous smartphone under 15,000 Rs | ये 5 पॉपुलर स्मार्टफोन्स हैं यूजर्स की पहली पसंद, खरीदें 15,000 रुपये से भी कम कीमत में

ये 5 पॉपुलर स्मार्टफोन्स हैं यूजर्स की पहली पसंद, खरीदें 15,000 रुपये से भी कम कीमत में

मौजूदा समय में बाजार में कई कीमत के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है। बाजार में एंट्री-लेवल हैंडसेट से लेकर मिड-रेंज सेगमेंट तक के स्मार्टफोन बिक्री के लिए उपलब्ध है। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार में आपके लिए 15,000 रुपये से कम कीमत में कई बेहतरीन स्मार्टफोन मौजूद है। 

हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत वाले उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स ने काफी पसंद किया है। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

Asus Zenfone Max Pro (M1)

आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। फोन 3जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के 2 वेरिएंट में मौजूद है। फोन को पॉवर देने के लिए ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC का चिपसेट लगा है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आसुस जेनफोन मैक्स प्रो M1 के 3जीबी रैम वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। जबकि, 4 जीबी रैम वाले डिवाइस की कीमत 12,999 रुपये।

इसे भी पढ़ें: 16MP फ्रंट कैमरा और स्नैपड्रैगन 625 से लैस Xiaomi Redmi S2 स्मार्टफोन लॉन्च, बाकी फीचर्स है जबरदस्त

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

शाओमी की ओर से हाल ही लॉन्च किए गए शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फोन में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का चिपसेट लगा है। फोन 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज के 2 वेरिएंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 4 जीबी रैम वैरियंट 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। फोन में दमदार प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे की OnePlus 5T से तुलना की जा सकती है।

Xiaomi Redmi Note 5

फोन में दिनभर की बैटरी लाइफ से साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 का चिपसेट लगा है। रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन एंड्राइड नॉगट पर काम करता है। फोन 3जीबी रैम, 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 5 की कीमत 9,999 रुपये है।

Moto G5S Plus

मोटो G5S प्लस में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका अस्पेक्ट रेसियो 16:9 है। फोन की मैटेलिक बॉडी इसे प्रीमियम लुक देती है। फोन का प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है। इसमें एड्रिनो 506 जीपीयू का ग्राफिक्स कार्ड लगा है। डिवाइस एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है। फोन को एंड्रॉयड 8.0 ओरियो का अपडेट मिल चुका है। फोन 3जीबी रैम/ 32जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/ 64जीबी स्टोरेज के 2 वैरियंट में मौजूद है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Android P से पूरी तरह बदल जाएगा आपका स्मार्टफोन, ये 5 फीचर्स हैं बेहद ही खास

Honor 7X

हॉनर 7 एक्स में 5.93 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। डिवाइस का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिवाइस 2.36GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट EMUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन में 3340 एमएएच की बैटरी दी गई है। हॉनर 7 एक्स के 32जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 12,999 रुपये है।

Web Title: These 5 famous smartphone under 15,000 Rs

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे