Lok Sabha Elections 2024: "गांधी परिवार ने अमेठी से नहीं लड़कर हार स्वीकार कर ली, मैं यहां नरेंद्र मोदी की विरासत को आगे बढ़ाऊंगी", स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन भरने पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 5, 2024 10:18 AM2024-05-05T10:18:21+5:302024-05-05T10:27:17+5:30

भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो अमेठी से जीत नहीं सकते। इस कारण उन्होंने रायबरेली को नामांकन के लिए चुना।

Lok Sabha Elections 2024: "Gandhi family accepted defeat by not contesting from Amethi, I will carry forward Narendra Modi's legacy here", Smriti Irani said on Rahul Gandhi filing nomination from Rae Bareli | Lok Sabha Elections 2024: "गांधी परिवार ने अमेठी से नहीं लड़कर हार स्वीकार कर ली, मैं यहां नरेंद्र मोदी की विरासत को आगे बढ़ाऊंगी", स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के रायबरेली से नामांकन भरने पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsस्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वो अमेठी से चुनाव नहीं जीत सकते थेराहुल गांधी के रायबरेली जाने से मैंने मान लिया कि गांधी परिवार ने अपनी हार की घोषणा कर दी हैईरानी ने कहा कि मैं अमेठी में नरेंद्र मोदी की विरासत को आगे बढ़ाऊंगी, घर-घर, गांव-गांव जाऊंगी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव नहीं लड़कर रायबरेली से नामांकन दाखिल करने पर बेहद तीखा हमला किया और कहा कि राहुल गांधी जानते थे कि वो अमेठी से जीत नहीं सकते। इस कारण उन्होंने रायबरेली को चुना। इसके साथ स्मृति ईरानी ने यह भी दावा किया कि उनके संसदीय कार्यकाल में अमेठी में बहुत अधिक विकास हुआ है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने कहा, "मुझे लगता है कि गांधी परिवार का अमेठी से चुनाव नहीं लड़ना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वे यह सीट हार रहे हैं। अगर जीत की कोई झलक होती तो परिवार का कोई न कोई जरूर लड़ता। यह सुनिश्चित करना मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है कि मैं हर मतदाता तक पहुंचूं। एक जन प्रतिनिधि के रूप में एक घर से दूसरे घर तक जाने की मेरी जिम्मेदारी है, जिसे मैं निभा रही हूं।"

भाजपा नेता ने कहा, "राहुल गांधी के रायबरेली जाने से मैंने मान लिया कि गांधी परिवार ने अपनी हार की घोषणा कर दी है। हालांकि उसके बाद भी मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं नरेंद्र मोदी की विरासत को आगे बढ़ाऊँ और घर-घर, गांव-गांव लोगों के बीच जाऊं।"

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर बेहद कड़ा हमला करते हुए कहा, "तथ्य यह है कि जयराम रमेश या कांग्रेस में कोई भी चाटुकारिता को एक राजनीतिक प्रथा के रूप में मानता है। इस कारण से उन्हें मेरे खिलाफ रणनीति बनाने के लिए अपना अधिकांश समय समर्पित करना पड़ता है, यह मेरे लिए एक बड़ी राजनीतिक उपलब्धि है। यह ऐसा कहने जैसा है कि राहुल गांधी गैरी कास्पारोव के साथ शतरंज नहीं खेलेंगे ताकि कास्पारोव प्रासंगिकता खो दें। यह ऐसा कहने जैसा है कि राहुल गांधी तेंदुलकर के साथ क्रिकेट नहीं खेलेंगे ताकि सचिन तेंदुलकर की प्रासंगिकता खत्म हो जाए। ऐसी गलत जानकारी वाली टिप्पणियों के लिए हिंदी में एक शब्द 'हास्यस्पद' है।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी ने यह सुनिश्चित करके कि राहुल गांधी सीट खाली कर दें, पहले ही अमेठी में अपनी हार घोषित कर दी है। जैसा कि मैंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसका सेनापति ही मैदान से भाग गया है। कांग्रेस के चाटुकार चाहे कुछ भी कहें, इस सीट के राजनीतिक इतिहास में जो बात नकारी नहीं जा सकती, वह यह है कि 2019 में मैंने कांग्रेस अध्यक्ष को हराया था।"

स्मृति इरानी ने कहा, "यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी पहली बार भागे हैं। वह पहली बार 2019 में केरल के वायनाड से लड़ने के लिए भागे थे। हम हमेशा से जानते थे कि उनमें कभी हिम्मत नहीं थी।"

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Gandhi family accepted defeat by not contesting from Amethi, I will carry forward Narendra Modi's legacy here", Smriti Irani said on Rahul Gandhi filing nomination from Rae Bareli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे