फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाद यह कंपनी जल्द ला रही है खिंचने वाला स्मार्टफोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 8, 2019 11:55 IST2019-03-08T11:55:38+5:302019-03-08T11:55:38+5:30

साउथ कोरियन कंपनी LG ने सबसे हटकर कुछ अलग करने का फैसला किया है। कंपनी एक स्ट्रेचेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि वह किसी फोल्डेबल फोन पर नहीं, बल्कि एक यूनीक डिजाइन वाले फोन पर काम कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन स्ट्रेचेबल (लचीला) होगा।

Stretchable phones on the way by LG, after Foldable smartphones | फोल्डेबल स्मार्टफोन के बाद यह कंपनी जल्द ला रही है खिंचने वाला स्मार्टफोन

LG Stretchable phones

Highlightsसाउथ कोरियन कंपनी LG कंपनी एक स्ट्रेचेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही हैएलजी ने अमेरिकी पेटेंट एंट ट्रेडमार्क ऑफिस में आवेदन किया है जो 2015 का हैकंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की सोच रही है जिसे सभी डायरेक्शन में स्ट्रेच किया जा सकेगा

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने डिवाइस पर कई तरह के प्रयोग कर रही है। इस साल ज्यादातर कंपनियों ने मुड़ने वाले फोन पर फोकस किया है। सैमसंग और हुआवे ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। इस बार मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में भी फोल्डेबल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन छाए रहें। एप्पल ने भी फोल्डेबल आईफोन के लिए पेटेंट फाइल कर दिया है जिसके बाद कई तरह की खबरें सामने आ रही है कि टेक दिग्गज कंपनी Apple भी इस साल फोल्डेबल यानी मुड़ने वाले आईफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है।

इसी बीच एक नए तरीके का स्मार्टफोन बाजार में आ सकता है जिसे स्ट्रेच किया जा सकता है। यानी फोन को आप रबर की तरह खींच सकते हैं। दरअसल साउथ कोरियन कंपनी LG ने सबसे हटकर कुछ अलग करने का फैसला किया है। कंपनी एक स्ट्रेचेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। कंपनी ने बताया है कि वह किसी फोल्डेबल फोन पर नहीं, बल्कि एक यूनीक डिजाइन वाले फोन पर काम कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह फोन स्ट्रेचेबल (लचीला) होगा।

LG Stretchable
LG Stretchable

एंड्रॉयड हेडलाइन की रिपोर्ट में कहा गया है कि एलजी ने अमेरिकी पेटेंट एंट ट्रेडमार्क ऑफिस में आवेदन किया है जो 2015 का है। इस पेटेंट को हरी झंडी भी मिल गई है। ऐसे में यह बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की सोच रही है जिसे सभी डायरेक्शन में स्ट्रेच किया जा सकेगा। फाइल किए गए पेटेंट में कंपनी ने विस्तार से बताया है कि कैसे इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले एक या एक से ज्यादा डायरेक्शन में स्ट्रेच किया जा सकेगा। इससे फोन के स्क्रीन की साइज को बढ़ाया या कम किया जा सकता है।

गौर करने वाली बात कये है LG ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एक स्मार्टफोन पेश किया जिसमें दो स्क्रीन अटैच थी। डिस्प्ले फोल्डेबल नहीं है, लेकिन इसे फोल्डेबल फोन कहा जा सकता है। खास बात ये है कि दोनों ही डिस्प्ले को साइड बाइ साइड यूज किया जा सकता है और इस फोन में 5G कनेक्टिविटी भी है।

वहीं, सैमसंग ने हाल में अपने मुड़ने वाला फोन Galaxy Fold लॉन्च किया था। इसके बाद हुवावे ने भी फोल्ड होने वाले मेट X को लॉन्च किया था। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर गैलेक्सी फोल्ड को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है तो कंपनी 2 और नए मुड़ने वाले फोन को लॉन्च कर सकती है।

Web Title: Stretchable phones on the way by LG, after Foldable smartphones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे