Spotify ने भारत में रखा कदम, Gaana, Amazon Music और JioSaavn से होगी टक्कर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 28, 2019 03:20 PM2019-02-28T15:20:21+5:302019-02-28T15:32:56+5:30

स्वीडन की कंपनी Spotify ने कहा कि वह ऐप के जरिए भारतीय संगीत प्रेमियों को स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत की पेशकश करेगा। यह ऐप फ्री होगा। यूजर्स 59 रुपये प्रति महीने खर्च करके स्पॉटिफाई प्रीमियम का लाभ उठा सकते हैं।

Spotify in India, competition to Amazon Music, Gaana and JioSaavn | Spotify ने भारत में रखा कदम, Gaana, Amazon Music और JioSaavn से होगी टक्कर

Spotify ने भारत में रखा कदम, Gaana, Amazon Music और JioSaavn से होगी टक्कर

पॉपुलर ऑनलाइन म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म 'स्पॉटिफाई' ने बुधवार को भारतीय बाजार में कदम रखने की घोषणा की। स्पॉटिफाई का मुकाबला भारतीय बाजार में जियो सावन, अमेजन म्यूजिक और गाना जैसे प्लेटफॉर्मों से होगा।

स्वीडन की कंपनी Spotify ने कहा कि वह ऐप के जरिए भारतीय संगीत प्रेमियों को स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगीत की पेशकश करेगा। यह ऐप फ्री होगा। यूजर्स 59 रुपये प्रति महीने खर्च करके स्पॉटिफाई प्रीमियम का लाभ उठा सकते हैं।

Spotify music streaming
Spotify music streaming

Spotify के प्रबंध निदेशक अमरजीत सिंह बत्रा ने कहा कि आईएमआई और आईएफपीआई की 2018 की रिपोर्ट के कहा गया कि औसतन एक इंटरनेट उपयोगकर्ता हर हफ्ते संगीत सुनने में 21.5 घंटे खर्च करता है। 

उन्होंने कहा, "इसी रिपोर्ट में यह भी कहा कि ऑडियो स्ट्रीम से आय 2017 की तुलना में तीन गुना होकर 220 करोड़ रुपये हो गई है। यह संख्या इस ओर इशारा करती है कि कैसे भारतीय संगीत को डिजिटली उपयोग करना शुरू कर रहे हैं।" बत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के लिए भुगतान करने वालों की संख्या कम है। हालांकि, आंकड़े यह दर्शाते हैं कि निश्चित रूप से यूजर्स की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।"

Spotify भारत में हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में म्यूजिक उपलब्ध कराएगा। भारत में इसका एड-सपोर्टेड फ्री सब्सक्रिप्शन और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेश किया गया है। यहां हम आपको यह बताएंगे की Spotify ऐप Apple Music, JioSaavn और Gaana को किस तरह टक्कर देगी।

Web Title: Spotify in India, competition to Amazon Music, Gaana and JioSaavn

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे