Whatsapp Snooping : व्हाट्सएप्प की पेमेंट सेवा पर मोदी सरकार की टेढ़ी नजर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 3, 2019 08:20 AM2019-11-03T08:20:04+5:302019-11-03T08:20:04+5:30

व्हाट्सएप्प को उम्मीद है कि सेवा शुरू होने के बाद उसे पहले दिन से ही एक से दो करोड़ ग्राहक हासिल हो जाएंगे

Snooping: Modi government's eye on WhatsApp's payment service | Whatsapp Snooping : व्हाट्सएप्प की पेमेंट सेवा पर मोदी सरकार की टेढ़ी नजर

फाइल फोटो

Highlightsभारत में व्हाट्सएप्प लंबे समय से अपनी पेमेंट सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है.हाल में सामने आया है कि व्हाट्सएप्प पर साफ्टवेयर से जासूसी संभव है

जासूसी मामले को लेकर व्हाट्सएप्प की पेमेंट सेवा प्रभावित हो सकती है. पेमेंट या लेनदेन मामले में डाटा सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है. जिस तरह से हाल में सामने आया है कि व्हाट्सएप्प पर साफ्टवेयर से जासूसी संभव है, उसे देखते हुए जल्द ही व्हाट्सएप्प से अन्य बिंदुओं पर मोदी सरकार जानकारी मांगेंगी. उसके बाद ही उसकी पेमेंट सेवा शुरू करने पर कोई निर्णय किया जाएगा.

केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पेमेंट मामले में यह देखना सबसे महत्वपूर्ण है कि जिस प्लेटफॉर्म पर लेनदेन की इजाजत दी जा रही है, वह कितना सुरिक्षत है. हमें उम्मीद है कि व्हाट्सएप्प सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को इस मामले संदेह वाले बिंदुओं पर जवाब देगा. खासकर वह यह बताएगा कि अगर कोई साफटवेयर के माध्यम से डाटा चोरी या सेंध लगाने की चेष्टा की जाती है तो उस स्थिति में बचाव के लिए क्या तैयारी है. चूंकि व्हाट्सएप्प अपने को एक जिम्मेदार प्लेटफॉर्म बताता रहा है, ऐसे में वह इस बिंदु पर सरकार को जवाब देगा.

लंबे समय से पेमेंट सेवा शुरू करने की तैयारी

भारत में व्हाट्सएप्प लंबे समय से अपनी पेमेंट सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है. उसे उम्मीद है कि सेवा शुरू होने के बाद उसे पहले दिन से ही एक से दो करोड़ ग्राहक हासिल हो जाएंगे. उसने पहले भी इसे लेकर ट्रायल किए हैं. 

Web Title: Snooping: Modi government's eye on WhatsApp's payment service

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे