108MP के बाद आ रहा है 256MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगी खासियत और कीमत 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 14, 2020 12:07 IST2020-01-14T10:05:11+5:302020-01-14T12:07:52+5:30

शाओमी  के हाल में लॉन्च हुए Mi Note 10 स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का हाईक्वालिटी कैमरा दिया है।

Smartphone with 256MP camera coming after 108MP know what will be the feature and price | 108MP के बाद आ रहा है 256MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगी खासियत और कीमत 

शाओमी (Xiaomi) अब 256MP कैमरा फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

Highlights एक टिप्सटर ने दावा किया कि 256MP कैमरा सेंसर का तैयार  किया जा चुका है। सैमसंग भी अपने  आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S11 में भी 108 मेगापिक्सल का हाईक्वालिटी कैमरा दे सकती है। शाओमी  Mi Note 10 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है।

आजकल हर व्यक्ति अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में रहता है। इसी के साथ लोगों में नए-नए फोन्स खरीदने का शौक बढ़ता जा रहा है और यह क्रेज युवाओं में ज्यादा देखा जा सकता है। साल 2019 स्मार्टफोन्स बनाने कंपनियों के लिए तो शानदार रहा है, साथ ही स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए भी उतना ही बेहतरीन था। फोन्स निर्माता कंपनियों ने पिछले साल कई दमदार फोन्स लॉन्च किए। इसमें दुनियाभर की कंपनियां शामिल है। चीन की शाओमी कंपनी ने अभी कुछ समय पहले 108MP के कैमरे वाले फोन बाजार में उतारा है। अब एक टिप्सटर के मुताबिक  शाओमी (Xiaomi) अब 256 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 

हालांकि अभी इस बारे आधिकारिक तौर पर कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन 256MP वाला कैमरा फोन आएगा या  इसमें 256MP कैमरे का रेजॉलूशन देगी। वहीं, खबरों के मुताबिक एक टिप्सटर ने दावा किया कि 256MP कैमरा सेंसर का तैयार  किया जा चुका है। कंपनी इसकी जानकारी ग्राहकों जल्द दे सकती है। 

बात अगर शाओमी  के हाल में लॉन्च हुए Mi Note 10 स्मार्टफोन की करें तो इस फोन में 108 मेगापिक्सल का हाईक्वालिटी कैमरा दिया है। वैसे यह फोन अभी चीन में उतारा गया है। फोन के पिक्सल के अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। खबरों की माने तो सैमसंग भी अपने  आने वाले स्मार्टफोन Galaxy S11 में भी 108 मेगापिक्सल का हाईक्वालिटी कैमरा दे सकती है। 

शाओमी के  Mi Note 10 फोन में 6.47 इंच की कर्व्ड OLED हाई क्वालिटी के डिस्प्ले आती है। इसका स्क्रीन का रेजॉलूशन फुल एचडीप्लस है।  एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ट MIUI 10 पर चलने वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन  730 प्रोसेसर दिया गया है। बात अगर इसकी स्टोरेज की करे तो, इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। फोन को दमदार पावर देने के लिए इसमें 5260 MAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गाया है और यह 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट है। वही, शाओमी  का यह फोन इंडिया की मार्केट में भी जल्द लॉन्च होने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Mi Note 10  को भारत में 46,832 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। 

Web Title: Smartphone with 256MP camera coming after 108MP know what will be the feature and price

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे