लाइव न्यूज़ :

नहीं खर्च करना चाहते हैं ज्यादा पैसे, तो कम कीमत वाले ये 5 स्मार्टफोन हैं बेस्ट

By रजनीश | Updated: June 7, 2020 17:07 IST

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां फोन तो एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लॉन्च करती हैं लेकिन खरीदने वाले पास अपना एक निश्चित बजट होता है। इस बजट रेंज में बेहतरीन फोन चुनना थोड़ा मुश्किल भरा काम होता है। हमारी ये लिस्ट आपके काम को आसान बनाने में मदद करेगी..

Open in App
ठळक मुद्देरियलमी C3 फोन मीडियाटेक के हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ आता है। यह बजट रेंज के हिसाब से काफी दमदार प्रोसेसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी8, स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम दाम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक था। जीएसटी दर बढ़ने के बाद इसकी कीमत बढ़ गई है जिससे यह थोड़ा महंगा हो गया है।

कोरोना वायरस के चलते होने वाले लॉकडाउन के दौरान ऐसी स्थिति तैयार हुई कि कंपनियां बंद करनी पड़ी। इससे स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बीते कुछ महीनों में नए स्मार्टफोन नहीं लॉन्च कर पाईं। लेकिन लॉकडाउन नियमों में छूट के बाद श्याओमी, रियलमी जैसी कंपनियों ने अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आपको भी तलाश है बजट रेंज में बेहतरीन स्मार्टफोन की तो हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही फीचर से भरपूर ऐसे ही कुछ फोन्स के बारे में..

इस लिस्ट में हम आपको 10,000 रुपये तक के रेंज में आने वाले स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। ये सभी लेटेस्ट फोन हैं। इस रेंज वाले स्मार्टफोन में काफी कड़ी टक्कर होती है। 

हालांकि स्मार्टफोन में जीएसटी की दर बढ़ गई है इसके चलते इनकी कीमत भी बढ़ गई है। इसके चलते कई अच्छे फोन जो पहले 10,000 की रेंज में उपलब्ध थे अब वो थोड़े महंगे हो गए हैं लेकिन हम आपको यहां 10,000 की रेंज वाले बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं..

रियलमी- Realme C3रियलमी C3 फोन मीडियाटेक के हीलियो G70 प्रोसेसर के साथ आता है। यह बजट रेंज के हिसाब से काफी दमदार प्रोसेसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वी़डियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 8,000 रुपये से भी कम है उसके बाद भी अपने फीचर्स के चलते यह फोन 10,000 रुपये वाले कुछ फोन्स से भी बेहतरीन विकल्प है। हालांकि इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। यह फोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। 

वहीं रियलमी का ही हाल ही में लॉन्च हुआ नार्जो (Narzo) 10A स्मार्टफोन रियलमी की तरह ही है। बस नार्जो 10ए के पीछे तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और यह फोन ड्युअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। लेकिन नार्ज़ो 10ए की कीमत सी3 से 500 रुपये ज्यादा है। 

 रेडमी- Redmi 8पहले रेडमी8, स्मार्टफोन 8,000 रुपये से कम दाम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक था। जीएसटी दर बढ़ने के बाद इसकी कीमत बढ़ गई है जिससे यह थोड़ा महंगा हो गया है। इस फोन की खासियत यह भी है कि इसमें चार्जिंग के लिए लेटेस्ट यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। रेडमी 8 फोन 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है।
 रियलमी- Realme 5यह स्मार्टफोन थोड़ा पुराना जरूर है लेकिन अभी भी 10 हजार के रेंज में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले इसकी परफॉर्मेंस और फीचर्स के हिसाब से इसकी कीमत तो जस्टीफाई करते हैं। फोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन 4 रियर कैमरे सेटअप के साथ आता है। मेन कैमरा 12-मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक डेप्थ सेंसर, एक 8-मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। 

हालांकि 10,000 रुपये की रेंज में सिर्फ इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट को ही खरीदा जा सकता है। 

 सैमसंग- Samsung Galaxy M30सैमसंग गैलेक्सी एम30 साल भर पुराना स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन की कीमत कई बार कम की है जिसके चलते अब यह स्मार्टफोन भी 10,000 रुपये के बजट में फिट बैठता है। फोन में फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में सैमसंग का ही ऑक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर दिया गया है। 

हालांकि यह प्रोसेसर बहुत ज्यादा पॉवरफुल नहीं कहा जा सकता है लेकिन इस फोन में तीन कैमरे वाला सेटअप दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि इस फोन की चार्जिंग स्पीड एवरेज है।

वीवो U10 और रियलमी U1इन फोन्स के अलावा वीवो का U10 और रियलमी का U1 भी इस रेंज में बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। वीवो U10 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 3 रियर कैमरे का सेटअप दिया गया है। यह फोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

वहीं रियलमी U1 थोड़ा पुराना हो गया लेकिन इसमें मीडियटेक का हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। यह यह फोन फुल-एचडी+ डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। यह फोन 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज या 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे 10,000 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा 10,499 रुपये है।

टॅग्स :स्मार्टफोनरियलमीरेड्मी बजट फ़ोनसैमसंगसैमसंग बजट फ़ोनवीवो
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारअमेरिका को स्मार्टफोन की आपूर्ति में चीन को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा भारत, शिपमेंट में 240 प्रतिशत की भारी वृद्धि

भारतUP: दारुल उलूम देवबंद में स्मार्टफोन के इस्तेमाल पर लगाई गई रोक

टेकमेनियासवाल स्मार्टफोन का नहीं, स्मार्ट नजरिये का है !

भारतभारतीय सेना सुरक्षित संचार के लिए इस्तेमाल करती है 'संभव' स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

कारोबारIndian Smartphone Market: 4000000 लोगों ने एप्पल लिया?, स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़?, वीवो सबसे आगे, देखिए टॉप-10 कंपनी लिस्ट

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाक्या है संचार साथी? साइबर सिक्योरिटी ऐप जिसे सरकार क्यों चाहती है भारत के हर नए स्मार्ट फोन में हो इंस्टॉल

टेकमेनियाएक्टिव सिम के बिना नहीं चलेगा आपका WhatsApp, केंद्र ने साइबर क्राइम रोकने के लिए नए नियम जारी किए

टेकमेनियाक्या है क्लाउडफ्लेयर में रुकावट की वजह? जानिए एक्स, चैटजीपीटी और दूसरी लोकप्रिय वेबसाइटें क्यों हुईं डाउन?

टेकमेनियाX Down: एलन मस्क का एक्स उपयोगकर्ताओं के लिए हुआ डाउन, यूजर हुए परेशान

टेकमेनियागंभीर संकट परोस रहा है सोशल मीडिया