अगले महीने लॉन्च हो सकता है Samsung का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 23, 2018 16:57 IST2018-10-23T16:57:44+5:302018-10-23T16:57:44+5:30
Samsung Developer Conference का आयोजन कैलिफ़ोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में किया जाएगा। जारी हुए टीजर वीडियो में “Where Now Meets Next” लिखा नजर आ रहा है।

Samsung’s Foldable Smartphone
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग काफी समय से अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सुर्खियों में है। कंपनी ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक टीजर वीडियो पोस्ट किया है। कंपनी द्वारा जारी किया गया टीजर आने वाले महीने नवंबर के 7-8 तारीख को होने वाले सैमसंग डेवलेपर कॉन्फ्रेंस की ओर इशारा कर रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि Samsung के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को डेवलेपर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया जा सकता है।
याद हो कि कंपनी के टीजर वीडियो जारी करने के कुछ समय पहले सैमसंग के सीईओ DJ Koh ने इस बात की पुष्टि की थी कि कंपनी ऐसा टैबलेट लॉन्च करेगी जो फोल्ड होकर स्मार्टफोन के साइज जितना बन जाएगा और यूजर इसे आसानी से पॉकेट में रख सकेंगे।
The crossroads between the present and the future – Samsung Developer Conference is where you’ll meet the knowledge needed to stay on tech’s cutting edge. #SDC18
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) October 18, 2018
Learn more: https://t.co/t66edOWIUipic.twitter.com/bDZHuZVWee
Samsung Developer Conference का आयोजन कैलिफ़ोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में किया जाएगा। जारी हुए टीजर वीडियो में “Where Now Meets Next” लिखा नजर आ रहा है। इसके इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले महीने कंपनी के पहले फोल्डेबल फोन से पर्दा उठ सकता है।
बता दें कि जुलाई में आई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन का कोडनेम “Winner” है। यह स्मार्टफोन 7 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा, जिसे आसानी से फोल्ड किया जाना संभव होगा।
वही, कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सैमसंग कंपनी का यह फोन Galaxy X होगा और इसकी कीमत 1,850 डॉलर (लगभग 1,36,500 रुपये) हो सकती है। फिलहाल Samsung के पहले फोल्डेबल फोन से संबंधित कोई तस्वीर या आधिकारिक टीजर वीडियो सामने नहीं आई है। सैमसंग डेवलेपर कॉन्फ्रेंस 2018 के दौरान केवल फोल्डेबल फोन की झलक देखने को मिलेगी। हालांकि, कहा जा रहा है कि कंपनी अगले साल इस डिवाइस को लॉन्च करेगी।
