Samsung लाएगा दुनिया का पहला 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, ये होंगी खूबियां

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 24, 2019 11:27 AM2019-05-24T11:27:05+5:302019-05-24T11:27:05+5:30

Samsung अब Galaxy A70S लॉन्च करने वाला है। गैलेक्सी ए70एस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होगा जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। सैमसंग इस स्मार्टफोन को साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकता है।

Samsung may Launch soon world’s first smartphone Galaxy A70S with 64MP camera | Samsung लाएगा दुनिया का पहला 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, ये होंगी खूबियां

Samsung may Launch soon world’s first smartphone Galaxy A70S

Highlightsगैलेक्सी ए70एस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होगा जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगास्मार्टफोन को साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता हैGalaxy A70S स्मार्टफोन सैमसंग के ISOCELL ब्राइट GW1 कैमरा सेंसर के साथ आएगा

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरूआत में नया स्मार्टफोन Galaxy A70 को लॉन्च किया था। फोन में इनफिनिटी यू डिस्प्ले और तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं अब कंपनी एक और नए फोन लाने की तैयारी में है।

खबर है कि Samsung अब Galaxy A70S लॉन्च करने वाला है। गैलेक्सी ए70एस फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होगा जो दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। सैमसंग इस स्मार्टफोन को साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकता है। हालांकि फोन के लॉन्च को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है।

Galaxy A70S
Galaxy A70S

लीक खबरों के मुताबिक, Galaxy A70S स्मार्टफोन सैमसंग के ISOCELL ब्राइट GW1 कैमरा सेंसर के साथ आएगा। ये लेंस साल के आखिर तक मास प्रोडक्शन के लिए जाएगा।

64 मेगापिक्सल वाले कैमरे के खास फीचर

एक रिपोर्ट के मुताबिक, गैलेक्सी ए70एस के लिए इस सेंसर को लाया जाएगा। इस ISOCELL की खास बात है कि यह कम रौशनी में भी अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकता है। इसके अलावा यह सेंसर रियल टाइम एचडीआर सपोर्ट करता है। साथ ही स्लो मोशन में भी फुल HD क्वालिटी मिलेगी।

​​​​samsung-64mp-camera
​​​​samsung-64mp-camera

सैमसंग Galaxy A70S स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए A70 का अपग्रेडेड वर्जन हो सकता है। फिलहाल Samsung Galaxy A70S के स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठ पाया है लेकिन गैलेक्सी ए70 पर गौर करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रॉसेसर दिया गया है। इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। इस फोन में के रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं और इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हैं।

samsung Galaxy A70
samsung Galaxy A70

Galaxy A70 के स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो उम्मीद की जा सकती है कि Galaxy A70S में सिर्फ कैमरा ही इंप्रूव नहीं होगा, बल्कि ये स्मार्टफोन नए प्रॉसेसर के साथ भी आ सकता है। हालांकि इस स्मार्टफोन वेरिएंट में भी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिलेगा।

Web Title: Samsung may Launch soon world’s first smartphone Galaxy A70S with 64MP camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे