सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस, जानें 5 बड़ी बातें
By गुलनीत कौर | Updated: February 26, 2018 16:02 IST2018-02-26T16:02:06+5:302018-02-26T16:02:06+5:30
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस दोनों ही फोन तीन अलग अलग रंगों में आए हैं - मिडनाईट ब्लैक, कोरल ब्लू और लीलाक पर्पल।

सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस, जानें 5 बड़ी बातें
सैमसंग के जिस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का पूरा वर्ष लोगों का इंतजार रहता है वे आखिरकार लॉन्च हो गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर आयोजित हुए टेक्नोलॉजी फेस्टिवल MWC (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस) में 25 जनवरी की रात (भारतीय समय के अनुसार) सैमसंग के गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9 प्लस को इंटरनेशनल मार्किट में उतार दिया गया है। खबरों के अनुसार दोनों ही स्मार्टफोन आने वाली 16 मार्च से भारतीया बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन कुछ चुनिन्दा बाजारों में ही मिलेंगे।
दोनों स्मार्टफोन को बनाते समय इस बार कंपनी ने कैमरा पर काफी काम किया है। कैमरा क्वालिटी में सुधार के साथ कई सारे नए फीचर भी जोड़े गए हैं। इसके अलावा ससीन स्मार्टफोन में आपको सैमसंग के कुछ एक्स्लुजिव एप्प भी मिलेंगे। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस9 के रियर कैमरा में सिंगल लेंस है जबकि एस9 प्लस डुअल रियर कैमरा लेंस के साथ आया है। चलिए डिटेल में जानते हैं दोनों स्मार्टफोन के खास फीचर्स और दोनों में कितना अंतर है:
डिस्प्ले:
सैमसंग गैलेक्सी एस9 5।8 इंच के क्वाड एचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ आया है। फोन में 531 पीपीआई पिक्सेल सपोर्ट है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 6।3 इंच का क्वाड एचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन है। फोन में 568 पीपीआई पिक्सेल सपोर्ट है।
प्रोसेसर और रैम:
सैमसंग गैलेक्सी एस9 10एनएम 64 बिट ऑक्टा-कोर चिपसेट से और ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4 जीबी रैम दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 10एनएम प्रोसेस के इस्तेमाल से ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6 जीबी के रैम से लैस बताया जा रहा है।
बैटरी:
सैमसंग गैलेक्सी एस9 में 3000 एमएएच और सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कीमत:
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैमसंग गैलेक्सी एस9 की कीमत 720 कलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक यह फोन करीब 46,700 रुपये का है। दूसरी ओर सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस की कीमत 840 डोलर बतायी जा रही है। इस तरह से भारतीय करेंसी में यह फोन करीब 55 हजार की कीमत का है।
कलर और स्टोरेज:
सैमसंग गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस दोनों ही फोन तीन अलग अलग रंगों में आए हैं - मिडनाईट ब्लैक, कोरल ब्लू और लीलाक पर्पल। सैमसंग गैलेक्सी एस9 के 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले फोन में सभी कलर उपलब्ध होंगे लेकिन 256 जीबी वाले फोन में केवल मिडनाईट ब्लैक कलर मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस9 प्लस में कंपनी इसी तरह से रंग उपलब्ध कराएगी।
प्री-बुक कर सकते हैं
लॉन्च के साथ ही अगले दिन से सैमसंग ने भारत में दोनों फोन को प्री-बुक यानी पहले से ही बुक करने की सुविधा प्रदान कर दी है। सोमवार सुबह से सैमसंग की वेबसाइट पर भारतीय मात्र 2,000 रुपये देकर दोनों में से किसी भी एक फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं। बुक करने के साथ ही फोन के उपलब्ध होने की जानकारी से लेकर अन्य नोटिफिकेशन आपको ई-मेल के जरिये भेज दी जाएगी। पेमेंट चेकआउट करने के बाद प्री-बुक का कूपन आपके मेल पर आ जायेगा जिसे बाद में उपयोग करके आप फोन खरीद सकते हैं।
