साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ के लॉन्च होने से पहले ही कई लीक सामने आ चुके हैं। इससे पहले आए लीक में फोन से जुड़ें डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स का पता चला था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही है। इस लीक में स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हुआ है।
ट्विटर पर Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus की कीमत से उठा पर्दा
सीरियल टिपस्टर Evan Blass ने दोनों स्मार्टफोन की संभावित कीमत का खुलासा किया है। Evan ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है। ट्वीट किए गए पोस्ट में Galaxy S9 की कीमत 841 यूरो यानि लगभग 67,000 रुपये और Galaxy S9+ की कीमत 997 यूरो यानि लगभग 80,000 रुपये होगी। हालांकि अभी तक इन फोन्स के भारतीय कीमतों के बारें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद की जा रही है कि देश में हाल ही बढ़े कस्टम ड्यूटी के कारण इन स्मार्टफोन की कीमत अधिक हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: MWC 2018 के पहले LG ने लॉन्च किए K8 और K10 2018 स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से है लैस
Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
इसी के साथ ही, सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के आने वाले फोन की रिलीज डेट भी सामने आई है। खबर के मुताबिक गैलेक्सी S9 सीरीज के Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus हैंडसेट 28 फरवरी से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।
ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लगे एक पोस्टर के मुताबिक सैमसंग का नया फोन 25 फरवरी को पेश होने वाला है। साथ ही, पोस्टर में बड़ें अक्षरों में 9 नंबर को दिखाया गया है। पोस्टर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की बात कही जा रही है। इस पोस्टर पर गौर करने वाली बात यह भी है कि सैमसंग अपने दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को भारत में फ्लिपकार्ट के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराएगा।
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy S9 और S9 Plus फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट, जानें कब से कर सकेंगे प्री ऑर्डर
यूजर्स इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट से प्री ऑर्डर कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर दिख रहे पोस्टर में “coming on 25.02.2018” लिखा हुआ है। इसके साथ ही वेबसाइट पर स्मार्टफोन से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें आने वाले फोन्स के फीचर्स को दिखाया गया है।